MP Board Results 2023 : अगर आप सब भी एमपी बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए थे तो अवश्य रूप से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे होंगे। तो एमपी बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार जार रहे तमाम छात्रों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ चुकी है। बता दे की माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब सबको रिजल्ट का इंतजार है। ऐसे में हमारे पास लगातार यह क्वेशन आ रहे की आखिर में यह रिजल्ट कब आएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) शीघ्र ही एमपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार MPBSE हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट मई 2023 के पहले सप्ताह तक जारी होने की संभावना है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक परिणाम को लेकर कोई दिनांक और टाइम घोषित नहीं किया है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट- mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।
आपको बता दें कि 2022 में, एमपी बोर्ड के नतीजे 29 अप्रैल को घोषित किए गए थे, और कक्षा 10 के लिए कुल उत्तीर्ण परसेंट 59.54 परसेंट था। क्लास 12 के कैंडिडेट्स के लिए, पास प्रतिशत 72.72 प्रतिशत था, और निजी उम्मीदवारों के लिए यह 32.90 प्रतिशत था। अप्रैल माह में बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम किया गया है। जानकारी के मुताबिक अब रिजल्ट फाइनल किया जा रहा है। इसी के साथ परीक्षा परिणाम 23 मई को घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट के लिंक घोषित होने के साथ ही साथ आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी तहकीकात कर सकेंगे। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे। बता दे कि बोर्ड रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ टॉपर लिस्ट, पासिंग प्रतिशत कंपार्टमेंट परीक्षा की जानकारी दी जाएगी।
MP Board 10th 12th Result: ऐसे करें चेक
- mpresults.nic.in, mpbse.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना Roll Number व School Code दर्ज करें।
- Result आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।