एमवाय अस्पताल परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना हमारी सबकी जिम्मेदारी – महापौर

इंदौर में मुख्यमंत्री जी ने एमवाय अस्पताल में सफाई अभियान की शुरुआत की थी। इस अस्पताल को स्वच्छ परिसर के रूप में लगातार जनता की सेवा करते रहना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान अस्पताल भवन के अंदर की सफाई व्यवस्था 17 तारीख जैसी ही सुव्यवस्थित मिली। हालांकि, भवन के बाहर और अन्य हिस्सों में कुछ चुनौतियों की जानकारी प्रशासन ने दी। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन, कमिश्नर हेल्थ और मेडिकल एजुकेशन से भी चर्चा की करने की बात कही है ताकि बाहर की सफाई और अन्य समस्याओं का समाधान जल्द किया जा सके।

महापौर करेंगे एमवाय की सफाई की समीक्षा
मुख्यमंत्री जी द्वारा शुरू किए गए अभियान के पैरामीटर बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। महापौर ने कहा कि मैं सप्ताह में कम से कम एक बार सफाई व्यवस्था की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करूंगा। इसके साथ ही नगर निगम के क्लीनलीनेस और वेस्ट मैनेजमेंट एक्सपर्ट्स की टीम आज पूरे कैंपस का दौरा करेगी और हाउसकीपिंग एजेंसी को आवश्यक सुझाव देगी। यदि कोई कार्य एजेंसी के दायरे से बाहर होगा तो उस पर अलग से चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा।

आम जनता के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
मैंने एम वाय अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि परिसर की स्वच्छता बनाए रखने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। जो लोग नेग्लिजेंस करेंगे, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। साथ ही, सुपरिंटेंडेंट और पूरी टीम की जिम्मेदारी है कि हाउसकीपिंग एजेंसी को दिए गए काम की डे-टु-डे रिपोर्टिंग वरिष्ठ अधिकारियों और कलेक्टर को करें। यदि कोई समस्या आती है तो उसकी जानकारी तुरंत जनप्रतिनिधियों को भी दी जाए।