MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
प्रदेश में लू का प्रकोप अब थम चूका है। दरअसल, प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। जिसके प्रभाव से अगले 3 -4 दिन तक आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अंदेशा भी जताया गया हैं। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले 3-4 दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। आंधी और तूफानी बारिश के कारण तापमान में हल्की गिरावट आएगी। प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर 18 मई तक अंधड़ की स्थिति रहेगी। मेघगर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग ने सभी संभागों में यलो अलर्ट जारी किया है।
MP मौसम विभाग के अनुसार जारी अनुमान मौजूदा समय में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू–कश्मीर पर लाइन के रूप में बना हुआ है। वही पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं उत्तरी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में साइक्लोन बने हुए हैं। हालांकि इन दो मौसम तंत्रों का भी ख़ास असर मध्य प्रदेश के मौसम पर नहीं पड़ रहा है। सोमवार को ग्वालियर, चंबल एवं सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने के साथ बौछारें पड़ सकती है। 17 व 18 मई के बाद इंदौर में भी टेंपरेचर में मामूली कमी देखने को मिलेगी। 19 मई को एक बार फिर मौसम बदलेगा और 20 मई से ज्यादा से ज्यादा टेंपरेचर 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाएगा।
आपको बता दें कि सोमवार शाम से ही मौसम में निरंतर परिवर्तन देखने को मिला है। जहां वेस्टर्न डिस्टरबेंस से मामूली बरसात से मौसम खुशनुमा हो गया। गुना, श्योपुर, मंदसौर, नरसिंगपुर में वर्षा रिकॉर्ड की गई, तो वहीं छतरपुर, सागर, जबलपुर में भी साधारण बौछारें भी गिरी। अगले 24 घंटों के लिए भोपाल सहित अनूपपुर, जबलपुर, शहडोल में बरसात के साथ साथ बिजली गिरने का भी येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा टेंपरेचर44.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, तो वहीं भोपाल में 41.1, इंदौर में 39.4, ग्वालियर में 41.8 डिग्री, जबलपुर में 41.1 डिग्री सेल्सियत रिकॉर्ड हुआ।
MP मौसम विभाग की मानें तो आज ग्वालियर में मौसम साफ रहेगा, लेकिन राजस्थान की गर्म हवा 5-6 किमी प्रतिघंटा की गति से चलेगी, जिससे तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है। 15 मई को भी मौसम ऐसा रहेगा लेकिन 16-17 मई को हवा में नमी आने से मौसम में बदलाव आएगा और गरज-चमक के साथ आंधी चलेगी और बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान में दो से तीन डिसे की गिरावट आ सकती है।18 मई को बादल छाएंगे और तेज हवा चल सकती है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।19 मई को फिर मौसम बदलेगा और 20 मई से अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जाएगा।