सोमवार सुबह जिला प्रशासन और परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए नौलखा बस स्टैंड से बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया। पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम सुबह-सुबह स्टैंड पहुंची और वहां खड़ी बसों को सीधे नायता मुंडला बस स्टैंड भेज दिया गया। जिन बसों में पहले से यात्री बैठे थे, उन्हें केवल एक तरफ जाने की अनुमति दी गई, लेकिन वापसी में किसी भी बस को नौलखा लौटने की इजाजत नहीं दी गई। अब सभी बसों का संचालन केवल नायता मुंडला से ही होगा।
यात्रियों को हुई असुविधा
अचानक बदलाव से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह जब लोग अपनी यात्रा के लिए नौलखा पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि अब बसें नायता मुंडला से चलेंगी। वहीं, दूसरे शहरों से इंदौर आ रहे यात्रियों को भी नायता मुंडला में ही उतार दिया गया। इस वजह से उन्हें अतिरिक्त सफर और खर्च उठाना पड़ा।
बस संचालकों की आपत्ति
बस संचालकों ने प्रशासन की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि नायता मुंडला बस स्टैंड तक पहुंचने का रास्ता बेहद खराब है और वहां यात्रियों की सुविधाओं का अभाव है। पालदा से नायता मुंडला जाने वाले मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे सफर जोखिम भरा हो जाता है। साथ ही रात के समय यह क्षेत्र सुरक्षित नहीं माना जाता। संचालकों का मानना है कि शहर से दूर होने के कारण यात्री अतिरिक्त खर्च और समय की मार झेल रहे हैं।
कोर्ट में होगी अहम सुनवाई
इस निर्णय के खिलाफ बस संचालकों ने हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील की है। इस मामले पर आज दोपहर सुनवाई होगी। यदि फैसला प्रशासन के पक्ष में आता है, तो आगे भी बसों का संचालन नायता मुंडला से ही होगा। लेकिन अगर कोर्ट बस संचालकों को राहत देता है, तो नौलखा बस स्टैंड से संचालन दोबारा शुरू हो सकता है।
लंबे समय से चल रहा विवाद
गौरतलब है कि फरवरी 2024 में ही प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया था कि नौलखा से बसें हटाकर नायता मुंडला से संचालित की जाएं। उस समय बस संचालकों ने कोर्ट का रुख किया था और उन्हें स्टे मिल गया था। हाल ही में कोर्ट ने स्टे खारिज कर दिया, जिसके बाद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार से नौलखा से बसें बंद की जाएंगी। इसी आदेश के तहत परिवहन विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड को खाली कराया और संचालन नायता मुंडला से शुरू करवाया। अब सबकी नजर दोपहर में आने वाले कोर्ट के फैसले पर टिकी है, जो स्थिति को पूरी तरह स्पष्ट करेगा।