इंदौर रानीपुरा हादसा: तीन मंजिला मकान गिरा, 2 की हुई मौत और कई घायल, इलाज जारी

इंदौर शहर में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार रात लगभग 9.12 बजे जवाहर मार्ग पर रानीपुरा के दौलतगंज इलाके में तीन मंजिला मकान अचानक धराशायी हो गया। मकान गिरने की आवाज से पूरा क्षेत्र दहल गया और बिजली भी जाने से अंधेरा फैल गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ।

मलबे में फंसे लोग और रेस्क्यू प्रयास

मकान के मलबे में 13 लोग फंस गए थे। पड़ोसियों ने बताया कि मकान तिरछा होकर गिरा और लोग फंसे। इसमें महिला, बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल थे। मकान मो. उमर का था, जिसमें तीन परिवार रहते थे। रात 12.30 बजे तक 11 घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। विशेष रूप से घायल आफरीन (32) को निकालने के लिए चिकित्सकों को एनेस्थेसिया देकर उसका पैर काटना पड़ा।

मृतकों और गंभीर रूप से घायल लोगों की जानकारी

हादसे में दो लोगों की मौत हो गई—युवती अल्फिया (20) और फहीम। मृतकों के शवों को क्रमशः रात डेढ़ बजे और मंगलवार सुबह 4 बजे निकाला गया। इसके अलावा 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 4 की हालत गंभीर है। घायलों में 3 माह की बच्ची यासिरा और 7 साल का बच्चा नबी अहमद भी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज एमवाय अस्पताल में चल रहा है।

मकान की संरचना और घटना का कारण

कलेक्टर शिवम वर्मा के मुताबिक, यह मकान जी प्लस 2 था और इसमें 13 लोग रहते थे। मकान के निचले हिस्से में दो गोदाम थे, जो रात 8 बजे बंद कर कर्मचारी चले गए थे। करीब सवा घंटे बाद ही मकान ढह गया। प्रारंभिक अनुमान है कि मकान की संरचना कमजोर होने और पुराने निर्माण के कारण यह हादसा हुआ।

प्रशासन और रेस्क्यू टीम की प्रतिक्रिया

एसडीआरएफ, नगर निगम और पुलिस की टीम ने रातभर मलबा हटाने का काम किया। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह, कलेक्टर शिवम वर्मा और महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य की निगरानी की। पड़ोसियों की मदद से कुछ लोगों को सुरक्षित निकाला गया, जबकि कुछ लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

घायलों के नाम और परिवार की जानकारी

घायलों में शामिल हैं:
• अलताफ (28) पिता रफीउद्दीन
• रफीउद्दीन (60) पिता मो. उमर
• यासिरा (3 माह) पिता जिया
• नबी अहमद (7)
• सबीता अंसारी (28) पिता मो. अलताफ
• सबीउद्दीन (62) पिता मोहम्मद
• सलमा बी (45) पति रफीउद्दीन
• आलिया अंसारी (23) पिता मो. जिया उल हक
• शाहिदा अंसारी (55) पति शमीउद्दीन
• अमीनउद्दीन (45)

सभी घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।

घटना का सामाजिक और मानवीय प्रभाव

पूरा रानीपुरा इलाका इस हादसे से स्तब्ध है। पड़ोसियों ने बताया कि मकान गिरते ही लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस, नगर निगम तथा स्थानीय लोगों ने मिलकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घटना ने शहर में सुरक्षा और पुराने निर्माण के मुद्दों को फिर से उजागर कर दिया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसे पुराने और असुरक्षित मकानों की नियमित जांच की जाएगी।