इंदौर के द्वारकापुरी थाने में सोमवार देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। वे सड़क पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब एक युवती ने लव जिहाद से जुड़े आरोपों के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। रात करीब 11:30 बजे बजरंग दल के विभाग सह मंत्री पप्पू कोचले, जिला मंत्री अनिल पाटिल और अन्य कार्यकर्ता पीड़िता को राऊ की श्रमिक कॉलोनी से थाने लेकर पहुंचे थे।
पुलिस के साथ विवाद और धरना
युवती का बयान पुलिस ले रही थी, तभी टीआई मनीष मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को थाने के बाहर बैठने का निर्देश दिया। इस पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच विवाद हो गया। कुछ ही देर में कार्यकर्ता थाने के बाहर धरने पर बैठ गए और जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे। इसके साथ ही उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। यह हंगामा रात लगभग 2 बजे तक चलता रहा।
कार्यकर्ताओं का आरोप
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पुलिस पीड़िता की फरियाद नहीं सुन रही है। उनका कहना था कि यह मामला लव जिहाद का है और आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।
पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत
युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी दानिश ने उसे कई बार रेप किया और वीडियो बनाकर धमकाया। आरोपी शादी के लिए दबाव डाल रहा था। पीड़िता ने बताया कि वह हिंदू धर्म मानती है, जबकि उसके माता-पिता अलग धर्म के हैं। उसने अपनी नौकरी और परिचितों के संबंध में भी पुलिस को जानकारी दी।
धर्म परिवर्तन और धमकियां
पीड़िता ने कहा कि दानिश उसे मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव डालता था। उसने शादी करने की इच्छा जताई थी, लेकिन बाद में पता चला कि दानिश पहले से शादीशुदा है। दानिश ने वीडियो दिखाकर पीड़िता की दूसरी शादी रोक दी।
होटल में रेप और धमकियां
पीड़िता ने बताया कि अगस्त 2025 में दानिश ने उसे राजेंद्र नगर के एक होटल में बुलाकर रेप किया और वीडियो बना लिया। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा और अलग-अलग होटलों में बुलाता रहा। 18 सितंबर को भी इसी तरह की घटना हुई थी। सोमवार को सिरपुर तालाब के पास हुए विवाद में दानिश ने पीड़िता से मारपीट की।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी दानिश के खिलाफ केस दर्ज किया। कार्यकर्ताओं का धरना और हंगामा इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग के चलते हुआ था।