रंगवासा की राजलक्ष्मी एस्टेट के कॉलोनाइजर की हकीकत बयां कर थके रहवासी! कब मिलेगा न्याय?

इंदौर की राऊ विधानसभा के रंगवासा में भूमाफिया कॉलोनाइजरों द्वारा बसाई गई कालोनी के रहवासी अब डेवलपमेन्ट ना होने के कारण कलेक्टर से लगा कर नगर निगम के अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर थक गए है। कॉलोनाइजर पर कड़ी कार्रवाई तो करना दूर लेकिन अधिकारी कॉलोनाईजर को नसीहत तक नहीं दे पाए।

अधिकारियों की अनदेखी
कॉलोनाइजर की शिकायते देखते समय अधिकारियों की आंख पर पट्टी बंधी है।  ऐसा प्रतित होता है। आखिर इन अवैध और अविकसित कॉलोनियों में प्लॉट लेना क्या आम जनता का गुनाह है या अधिकारियों और सरकार की लापरवाहियों के नतीजा है। जो अपने जेब भर कर भूमाफियाओं कों छूट दे देती है कि वह अवैध कॉलोनियां बसा कर आम जनता से वसूली करें। अवैध कॉलोनियों में प्लॉट ना खरीदने की नसीहत देने वाले अधिकारी शायद यह भूल जाते है कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि अवैध और अविकसित कॉलोनियों को ना बनने दे। यदि कोई अविकसित और अवैध कॉलोनियां काट रहा है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करें। इसके विपरित पुलिस प्रशासन से लगा कर नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी आम जनता को दोष तो दे देते है लेकिन स्वयं की लापरवाही और भ्रष्टाचार पर पल्ला डाल लेते है।

जनसुनवाई में दिया है आवेदन
ऐसे ही एक मामले के अनुसार राऊ रंगवासा में स्थित राजलक्ष्मी एस्टेट कॉलोनी के रहवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जनसुनवाई में कलेक्टर को शिकायत सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। रहवासी संघ के गणेश पाटीदार ने बताया कि राजलक्ष्मी एस्टेट कॉलोनी रंगवासा में विगत 9 माह से पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति बाधित है।  रेरा और टीएनसी में स्वीकृत सुविधाएँ उपलब्ध ही नहीं करवाई गई है।

कॉलोनाइजर चला रहे मनमर्जी
यहां के कॉलोनाइजर राजा बाबू नीमा एवं कॉलोनी संचालक राजेन्द्र आगर द्वारा विगत 9 माह से पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति पूर्णत बंद कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, जब पुलिस विभाग के माध्यम से शिकायत प्रस्तुत की गई, तब  शिकायतकर्ताओं को ही “फर्जी” बताया गया, जबकि सभी शिकायतकर्ता कॉलोनी के स्थायी निवासी हैं।

नहीं है ये व्यवस्थाएं
यहां पर STP प्लांट स्थापित किया गया था परंतु आज तक चालू नहीं हुआ, जिसके कारण गंदा पानी और गंदगी सड़कों पर बह रही है। कॉलोनी के नक्शे में दर्शाया गया मुख्य प्रवेश मार्ग आज तक निर्मित नहीं हुआ।  फलस्वरूप कॉलोनीवासी वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने को बाध्य हैं। कॉलोनी को आज तक बाउंड्री वॉल द्वारा सुरक्षित नहीं किया गया है। RERA अभिलेखों में क्लब हाउस दर्शाया गया है, परंतु आज तक उसका निर्माण नहीं हुआ है। RERA मान्यता में दर्शाई गई अन्य अनेक सुविधाओं पर अब तक कोई कार्य नहीं किया गया है।

अपर कलेक्टर गौरव बैनल से की मुलाकात
रहवासियों ने अपर कलेक्टर गौरव बैनल से मुलाकात करने के बाद कॉलोनी सेल अधिकारी एसडीएम रोशनी वर्धमान को कॉलोनी की समस्याओं से अवगत करवाने के बाद समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की गई है।