इंदौर शहर में अधिकारियों की लापरवाही के चलते लगातार हादसे हो रहे है। कभी सड़कों पर मौत बन कर ट्रक नौ इंट्री में घुस जाता है तो कभी तीन मंजिला इमारत गिर जाती है। जिनके जवाब में जिम्मेदारो के हास्यास्पद जवाब अब इंदौरवासियों के दर्द पर नमक डालने जैसे प्रतित होते है। जिसमें अधिकारी खूद को बचाने के चक्कर में हास्यास्पद जवाब देते है। आखिर अधिकारी इतने बेतुके बयान कैसे दे सकते है। जो किसी अनपढ़ के भी गले उतर नहीं सकते। वह जवाब देकर पुरे इंदौर शहर के लोगों को अधिकारी बरगलाने में लगे है। लेकिन अब इंदौर के एक विधायक ने अपनी आवाज उठा कर इन जिम्मेदार अधिकारियो को आइना दिखाने के साथ ही आला अधिकारयों और प्रदेश सरकार को आगाह किया है।
पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने किए सवाल
इंदौर की विधानसभा तीन से पूर्व में विधायक रहे गोपीकृष्ण नेमा ने रानीपुरा में मकान गिरने के बाद अफसर शाही को आगाह करने लिए कुछ सवाल कलेक्टर शिवम वर्मा को वाट्सअप किए है। जिसमें पूर्व विधायक गोपी कृष्ण नेमा ने रानीपुर क्षेत्र के मकान गिरने और उससे हुई मृत्यु पर कहा कि
मैं इसी क्षेत्र से विधायक रहा हूं और संपूर्ण क्षेत्र को जानता हूं
निगम अधिकारी का यह बयान कि तलघर में पानी भरने से चूहो के खोखला करने से भवन गिर गया यह हास्य पद है। यदि 15 ,20 वर्ष पुराना मकान इस कारण से गिरता है तो कान सरस्वती के आसपास के सैकड़ो मकान खतरे में है। क्योंकि यह जूनी इंदौर क्षेत्र 100 वर्ष से भी अधिक पुराना रहवासी इलाका है। प्रश्न यह है कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी चूहों पर डालकर मुक्त नहीं हो सकते, जी प्लस वन का स्वीकृत भवन तीन मंजिला तलघर वाला कैसे बना इसकी भी जांच होना चाहिए।
ये सवाल हिला देंगे इंदौर कोइस घटना को चेतावनी समझ कर अधिकारियों को चाहिए। रानीपूरा , कोष्टी मोहल्ला, अनार बाग ,दौलतगंज कान सरस्वती के किनारे रावजी बाजार, चंपा बाग, हाथी पाला क्षेत्र का निरीक्षण कर देखें यह क्षेत्र रहवास के साथ इंडस्ट्रियल ज्यादा हो गया है जगह-जगह तलघर अवैध निर्माण अतिक्रमण दिखाई देगा कोई दुर्घटना की स्थिति में राहत गाड़ी का प्रवेश संभव ही नहीं हो पाएगा बड़ी-बड़ी कटिंग मशीनों का वाइब्रेशन लेजर कटिंग मशीनों का प्रदूषण वेल्डिंग कार्य से जहरीली गैसों का फैलना ग्लास वर्क में घातक तेजाब का प्रयोग बड़े-बड़े ड्रम में तेजाब का स्टॉक यह सभी कार्य क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने के साथ मकान की नीव कालम बीम के लोहे को गला कमजोर करते हैं जो भविष्य में बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इन सब की जांच और प्रतिबंध आज की आवश्यकता है।
महापौर – कमिश्नर को चेताया
पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने इस तरह की तमाम लापरवाहियो से अवगत कराते हुए महापौर और निगम कमिश्नर को चेताया है कि इस पूरे क्षेत्र पर खतरा मंडरा रहा है। यदि जल्द ही जिम्मेदारों ने कड़ा एक्शन नहीं लिया तो बड़ी दुर्घटनाएं ही इंदौर की पहचान बन जाएंगा। यह सिर्फ एक इशारा है कि अधिकारी इन हादसों के जड़ में जाकर कार्य करें ना की रम्म आदायगी किसी भी हादसे को चेतावनी का संदेश समझने पर ही हम हादसों से इंदौर शहर को बचा सकेगे।