एक्शन मोड में मोहन सरकार, गौ हत्या तो बहुत दूर यदि किसी ने परेशान भी किया तो होगी कार्रवाई

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कटंगी, बालाघाट में कहा कि राज्य में गौहत्या नहीं हो सकती क्योंकि इसके खिलाफ प्रतिबंध लागू है। उन्होंने आगे कहा कि गौहत्या तो दूर, अगर किसी ने गायों को परेशान भी किया तो उसे जेल भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह बात गौमाता के महत्व पर एक कार्यक्रम के दौरान कही। जिसमें मुख्य बातें यह रही थी कि  प्रदेश में गौहत्या पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। यदि मध्य प्रदेश में गौहत्या को परेशान भी किया तो पुलिस अभ सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई करेगी।

परेशान करने पर होगी जेल
गौमाता को परेशान करने पर भी कार्रवाई होगी मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सिर्फ गौहत्या ही नहीं, बल्कि गायों को परेशान करने वाले को भी जेल भेजा जाएगा।

कानून के पालन में सख्ती
मुख्यमंत्री के बयान के अनुसार, राज्य में गौवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत गौहत्या पूरी तरह प्रतिबंधित है। यदि  किसी ने अपराध किया तो गौहत्या के लिए सजा के तौर पर जेल भी होगी। यह ऐलान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कटंगी में एक बयान में कहा वह गौमाता के महत्व पर एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। मध्य प्रदेश में गोहत्या को रोकने के लिए कानून लागू है। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है, तो उसे दंडित किया जाएगा।