नवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में सबसे पवित्र और शुभ समय माना जाता है। यह नौ दिवसीय पर्व मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना और भक्ति का प्रतीक है। इस दौरान व्रत, पूजा और साधना का विशेष महत्व होता है। हालांकि, नवरात्रि के समय शादी-विवाह, सगाई, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य नहीं किए जाते, क्योंकि यह समय साधना और भक्ति का होता है।
लेकिन अगर आपके विवाह में बार-बार रुकावटें आ रही हैं या बात पक्की होकर भी आगे नहीं बढ़ पा रही है, तो नवरात्रि में कुछ खास उपाय करके आप इन बाधाओं को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं नवरात्रि के दौरान किए जाने वाले कुछ बेहद प्रभावशाली उपाय।
सिंदूर और शृंगार से करें मां दुर्गा की पूजा
नवरात्रि के दौरान रोज सुबह स्नान करके मां दुर्गा को सिंदूर और शृंगार का सामान अर्पित करें। इसके बाद मां से शीघ्र विवाह की प्रार्थना करें। पूजा के बाद थोड़ा सा सिंदूर अपने माथे पर लगाएं। मान्यता है कि यह उपाय विवाह में आ रही सभी रुकावटों को दूर कर देता है और अच्छे रिश्ते आने लगते हैं।
लाल या पीले फूल अर्पित करें
नवरात्रि के इन पावन दिनों में प्रतिदिन मां दुर्गा को सात लाल या पीले फूल अर्पित करें। फूल अर्पित करते समय अपनी हथेली में एक फूल रखें और मन ही मन शीघ्र विवाह की कामना करें। यह उपाय आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाता है और विवाह में आ रही देरी को दूर करता है।
सिंदूर और सुपारी का विशेष उपाय
पीले कपड़े में थोड़ा सा सिंदूर और कुछ सुपारी बांधकर मां दुर्गा को अर्पित करें। कहा जाता है कि यह उपाय विवाह में अटके हुए मामलों को सुलझाने में मदद करता है। इससे रिश्ते तय होने में आ रही बाधाएं खत्म होती हैं और शुभ समाचार मिलता है।
मंत्र जाप का महत्व
नवरात्रि में मां दुर्गा को फूल अर्पित करते समय या अपनी हथेली में फूल रखकर इस मंत्र का जाप करें। “ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः” इस मंत्र का नियमित जाप करने से विवाह में सफलता मिलती है और अच्छे रिश्ते आने लगते हैं।
कात्यायनी मंत्र का जप
नवरात्रि के दौरान शाम के समय घी का दीपक जलाकर “ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि” मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का कम से कम तीन दिन तक नियमित जप करें। मान्यता है कि इस मंत्र की शक्ति विवाह में आने वाली सभी रुकावटों को दूर कर देती है।
कुंडली दोष का समाधान
यदि आपके विवाह में देरी का कारण राहु-केतु या अन्य ग्रह दोष हैं, तो नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। यह पाठ बेहद प्रभावशाली माना जाता है और ग्रह दोषों को शांत करता है।
मांगलिक दोष दूर करने का उपाय
अगर शादी में देरी मांगलिक दोष की वजह से हो रही है, तो नवरात्रि में हनुमान जी की पूजा करें। उन्हें सिंदूर अर्पित करें और गुड़ से बने लड्डू का भोग लगाएं। यह उपाय विवाह में तेजी लाने में मदद करता है।