नौलखा से खत्म हुई बसों की आवाजाही, हरदा-नेमावर-होशंगाबाद-बैतूल रूट की 80 बसें अब नायता मुंडला ISBT से होंगी संचालित

माननीय हाई कोर्ट के आदेश के बाद नौलखा बस स्टैंड से चलने वाली सभी बसों का संचालन अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। प्रशासन और परिवहन विभाग ने बस ऑपरेटरों को साफ निर्देश दिए हैं कि अब से सभी बसें नायता मुंडला स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से ही चलेंगी। सोमवार सुबह साढ़े सात बजे से लगातार यह अनाउंसमेंट नौलखा बस स्टैंड पर किया गया, ताकि यात्रियों और बस ऑपरेटरों दोनों को इस फैसले की जानकारी मिल सके।

बस ऑपरेटरों को दी गई समझाइश, तुरंत करनी पड़ी शिफ्टिंग

सुबह से ही जब बसें नौलखा स्टैंड पर पहुंच रही थीं, तभी परिवहन विभाग और प्रशासन की टीम उन्हें रोककर सीधे आईएसबीटी की ओर भेज रही थी। शुरुआत में कुछ बस ऑपरेटरों ने समय मांगा, लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि अब संचालन केवल नायता मुंडला से होगा। आखिरकार समझाइश के बाद बस ऑपरेटर भी मान गए और अपनी बसों को नए टर्मिनल की ओर शिफ्ट कर दिया।

यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई सिटी बसें

इस अचानक बदलाव से यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो, इसके लिए दो सिटी बसें नौलखा से आईएसबीटी तक चलाई गईं। यात्री इन बसों से बिना अतिरिक्त शुल्क दिए नए टर्मिनल तक पहुंच पाए। इस दौरान आरटीओ प्रदीप शर्मा, एआरटीओ अर्चना मिश्रा और परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बस ऑपरेटरों को समझाने के साथ-साथ यात्रियों को भी पूरी जानकारी दी।

शहर को मिलेगा ट्रैफिक जाम से राहत

बसों की शिफ्टिंग का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब शहर के भीतर खासकर नौलखा क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव कम होगा। अभी तक शाम के समय इस इलाके में भारी भीड़ और जाम की स्थिति बन जाती थी, जिससे लोगों को घंटों परेशानी उठानी पड़ती थी। अब सभी बसें आईएसबीटी से चलने लगेंगी तो मुख्य सड़कों पर दबाव घटेगा और लोगों को जाम से निजात मिलेगी।

आईएसबीटी पर तैयार की गई आधुनिक सुविधाएं

नायता मुंडला स्थित आईएसबीटी पर यात्रियों के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां पर पार्किंग स्पेस, बड़ा प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। एसडीएम प्रदीप सोनी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर व्यवस्था की समीक्षा की और निर्देश दिए कि किसी भी यात्री को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

80 बसें नए टर्मिनल से हुईं रवाना

आईएसबीटी से सोमवार से ही हरदा, नेमावर, होशंगाबाद और बैतूल मार्ग की करीब 80 बसों का संचालन शुरू कर दिया गया। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि आगे से सभी इंटरसिटी और लंबी दूरी की बसें आईएसबीटी से ही संचालित होंगी। इससे यात्रियों को न केवल व्यवस्थित सेवाएं मिलेंगी बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था भी काफी हद तक सुधरेगी।