एशिया कप का फाइनल तय, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दी मात, अब भारत से होगी भिड़ंत

एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज का 5वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की और फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। वहीं, बांग्लादेश को सुपर-4 में दूसरी हार का सामना करना पड़ा और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

पाकिस्तान की शुरुआती मुश्किलें और लोअर ऑर्डर की वापसी

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत काफी कमजोर रही। टीम ने 49 रन पर 5 विकेट खो दिए, जिससे मुकाबले में शुरुआती दबाव साफ देखा गया। हालांकि, लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने मैच में वापसी कराई। मोहम्मद हारिस ने 31 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं, मोहम्मद नवाज ने 25 रन और शाहीन शाह अफरीदी ने 13 गेंदों पर 19 रन बनाए। फहीम अशरफ ने 14 रन जोड़कर पाकिस्तान को 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रनों तक पहुंचाया।

बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लिए, वहीं महेदी हसन ने भी 2 सफलताएँ दर्ज की। मुस्तफिजुर रहमान ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

गेंदबाजों के दम पर हासिल की जीत

136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मैच पर कब्जा जमाया। शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ही ओवर में परवेज हुसैन एमोन को बिना खाता खोले पवेलियन भेजकर टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने तौहीद हृदोय को आउट किया, वहीं हारिस रऊफ ने बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया।

इस भयानक शुरुआत के बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और टीम के बल्लेबाज टिक नहीं सके। शुरुआती 5 बल्लेबाजों में से किसी ने भी 20 रन का आंकड़ा नहीं छुआ, और टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 129 रन तक ही सीमित रह गई। पाकिस्तान ने 11 रनों से मुकाबला जीत लिया।

पाकिस्तान के गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

पाकिस्तान की जीत में गेंदबाजों की भूमिका अहम रही। सैम अयूब ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन खर्च किए और 2 विकेट अपने नाम किए, जिससे टीम मजबूत स्थिति में आई। शाहीन शाह अफरीदी ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए और मैच का टर्निंग प्वाइंट बनाया। इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने मैच को अपने नाम किया और फाइनल में जगह पक्की की।