इंदौर में बसों पर सख्त कार्रवाई, 7 बसें जब्त, 1.30 लाख रुपये जुर्माना वसूला

इंदौर में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) और ट्रैफिक पुलिस ने शहर के मुख्य मार्गों पर लोक परिवहन वाहनों की सघन जांच जारी रखी। इस दौरान स्कूल बसों, यात्री बसों और अन्य वाहनों की नियमित चेकिंग की गई। मुख्य रूप से बसों में ओवरलोडिंग, निर्धारित किराया वसूलने, दस्तावेज़ न होने और परमिट शर्तों के उल्लंघन जैसी गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया गया।

रिंग रोड पर 7 बसें जब्त, वसूला 1.30 लाख रुपये का जुर्माना

गुरुवार को पीपल्याहाना और मूसाखेड़ी के पास रिंग रोड पर चेकिंग के दौरान कई बसों द्वारा आम रास्ता रोककर सवारी उठाने और सामान लोड करने की स्थिति देखी गई। मौके पर कुल 7 बसों को मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जब्त किया गया और 1 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई यातायात व्यवस्था बनाए रखने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई।

अधिकारी मौके पर मौजूद

कार्रवाई में एडिशनल डीसीपी  नरेश अन्नोटिया, इंदौर RTO  प्रदीप शर्मा, एसीपी  हिंदू सिंह मुबेल, एआरटीओ अर्चना मिश्रा, एआरटीओ राजेश गुप्ता, सूबेदार राजू सावले और ट्रैफिक एवं RTO का अमला मौजूद रहा। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

बस संचालकों को चेतावनी

कार्रवाई के दौरान बस और ट्रैवल संचालकों से अपील की गई कि वे अपनी बसों को केवल निर्धारित स्थानों से चलाएं। ऐसा नहीं करने पर भविष्य में उनकी बसों को जब्त किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई शहर में यातायात सुचारू बनाने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से की जा रही है।