भाई दूज से लाड़ली बहनों को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये- सागर में सीएम का ऐलान

मध्यप्रदेश के सागर जिले में स्थित जैसीनगर पहुंचे सीएम ने सबसे पहले जैसीनगर का नाम बदल कर जय शिवनगर करने की बात कही है। इसके बाद सीएम ने यहां से प्रदेश की बहनों के लिए बड़ा ऐलान किया है। जिसमें उन्होने लाड़ली बहनों को भाईदूज से 1500 रूपए प्रतिमाह देने का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी बड़ी बेशर्मी से बोलते हैं कि लाड़ली बहनों को पैसे मत दो दारू पीती हैं। उन्हें शर्म आना चाहिए और उनको बहनों से माफी मांगना चाहिए। अब कांग्रेसी कुछ भी कहें, लेकिन इस दीपावली के बाद भाई दूज से लाड़ली बहनों को 1500 रुपये मिलना शुरू होंगे।

2028 तक मिलेगे 3 हजार
मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों को अभी तक हर महीने 1250 रुपये दिए जा रहे हैं। रक्षाबंधन पर सरकार की ओर से 250 रुपये अतिरिक्त दिए गए थे। सीएम पहले ही यह बात कह चुके हैं कि इस बार लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि को 2028 तक बढ़ाकर 3 हजार रुपये किया जाएंगा।

जैसीनगर का नाम शिव नगर किया
सीएम ने जैसीनगर का नाम जय शिव नगर करने की घोषणा की है। इसके साथ ही कहा कि जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही जैसीनगर को शीघ्र ही नगर परिषद बनाया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

कलेक्टर देंगे सीएनजी स्टेशन की अनुमति
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएनजी स्टेशन परिचालन और पाइप लाइन बिछाने के लिए सिंगल विंडो पोर्टल बनाया गया है। कलेक्टर को अनुमति देने का अधिकार होगा। सिंगल विंडो से सभी प्रकार की अनुमति और एनओसी मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह घर-घर नल से जल पहुंच रहा है ठीक इसी तरह आने वाले समय में घर-घर लाइन के जरिए गैस पहुंचेगी

कांग्रेसियों ने नहीं दी फूटी कोड़ी
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस गोमांस और गोवंश को लेकर बात करते हैं, लेकिन हमारी सरकार 2004 के बाद मप्र में गोवंश को लेकर कानून लेकर आई। गोमांस और गोवंध की तो छोड़ो, गोमाता को कोई परेशान नहीं कर सकता है। यदि परेशान करेगा तो उसकी जगह जेल में होगी। गोशालाओं की संख्या बढ़ाई गई। दूध उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है, लेकिन इन कांग्रेसियों ने कभी फूटी कोणी नहीं दी।

ग्रीन एनर्जी हब बनाएंगे
सरकार निवेशकों को आकर्षित कर मध्यप्रदेश को ग्रीन एनर्जी हब के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। मंत्री राजपूत ने कहा कि राशन वितरण को पारदर्शी बनाने के लिए उपभोक्ताओं को एसएमएस अलर्ट के माध्यम से जानकारी मिलेगी। ‘आपका राशन-आपका अधिकार’ जागरूकता के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। उपभोक्ताओं को राशन की मात्रा और दुकान में खाद्यान्न पहुंचने की जानकारी पंजीकृत मोबाइल पर भेजी जाएगी।