नवरात्रि के पावन पर्व पर मां की आराधना करने के लिए गरबों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में इंदौर के छोटा बांगड़दा रोड पर स्थित बाबा श्री गार्डन में भव्य आरंभ गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके आयोजक मोन्टी गंगवाल बने। जिन्होने यहां पर शानदार व्यवस्थाएं की। यह अदभूत प्रस्तुति पावर्ड बाय “समय नाऊ” एंव “स्वतंत्र समय” है। बाबा श्री गार्डन में आरंभ गरबा महोत्सव का आयोजन 26 एंव 27 का रखा गया है। जिसमें पहले दिन गणपति स्तुति के बाद मां की आराधना में गरबों की थाप दी गई। सबसे पहले मां के स्त्रोत से गरबा का आगाज हुआ। प्रतिभागियों ने माता के भजनों पर प्रस्तुतियां दी। माता के भजनों पर युवाओं ने अपनी अलग-अलग प्रस्तुतियां दी। यहां पर गरबा की ड्रैस में युवक और युवतियां ने सुंदर वेशभूषा में सजधज कर अपनी प्रस्तुतियां दी। यहां पर बाबा महाकाल की जयकारें लगाए गए इसके साथ ही कृष्ण भजनों पर भी प्रस्तुतिया दी गई।
सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा
आरंभ गरबा महोत्सव में सैकडों युवाओं ने हिस्सा लेकर गरबा किया । यहां पर युवाओं के उत्साह और प्रस्तुतियां अत्य़धिक मनमोहक थी। जो भी इन प्रस्तुतियों में शामिल हुआ मंत्रमुग्ध हो गया।
मोबाइल टार्च जला कर देशभक्ति को समर्पित किया गरबा
यहां पर गरबा के दौरान मंच से देशभक्ति का आह्वान करते हुए अपने देश पर शहीदों को नमन करते हुए सभी को अपनी मोबाइल की टार्च एक साथ जला कर देशभक्ति पर गरबा को समर्पित किया गया। यहां पर मौजूद सभी युवाओं ने टार्च जला देशभक्ति का गरबा समर्पित किया गया।
बेस्ट ड्रेस प्रतिभागियों को दिए गिफ्ट हेंपर
बाबा श्री गार्डन में आयोजित आरंभ गरबा महोत्सव में शामिल हुए सैकड़ों युवा और युवतियों में जिन प्रतिभागियों ने सुंदर वेशभूषा पहन रखी थी उन्हें पार्वड बाय स्वतंत्र समय और समय नाउ की ओर से आकृषक गिफ्ट हेंपर दिए गए।
अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
आयोजन में शामिल हुए अतिथी विक्रांत मेव, भाजपा नेता संजय शुक्ला, भाजपा नेता और पूर्व महापौर मालिनी गौड़ और भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने अपनी उपस्थिति के साथ ही यहां पर गरबा प्रस्तुति देने आने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही अतिथियों ने अपने करकमलों से बेस्ट ड्रेस प्रतिभागियों को गिफ्ट
हेंपर दिए।
अनजान लोगों से ना करें दोस्ती
शहर में लगातार बढ़ रहे लव जिहाद की घटनाओं के प्रति जागरूकता फैंलाने के लिए भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने यहां गरबा करने आने वाली युवतियों को जागरूकता को संदेश देते हुए कहा कि अनजान युवाओं या व्यक्तियों से दोस्ती ना करें यदि वह आपसे बात करने और दोस्ती करने का प्रयास करता है तो इसकी जानकारी अपने घर में दें इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी इन बातों से सर्तकता रखे किसी भी अनजान व्यक्ति दुरी बनाएं।
अभ्यास क्लास की प्रस्तुति
बाबा श्री गार्डन में आयोजित आरंभ गरबा महोत्सव अभ्यास क्लास के द्वारा प्रस्तुत किया गया था। जिसके स्पॉन्सर श्री राजवंश, पांचाल मसाले, निवारा डायमंड, भव्या रियलिटी है। इस आयोजन के मीडिया पार्टनर घमासान डॉट काम और एमपी न्यूज बने
आज आयोजन की रहेगी फिर से धूम
स्वतंत्र समय एंव समय नाऊ पावर्ड बाय आरंभ गरबा महोत्सव का 27 तारिख को आज भव्य दूसरे दिन आयोजन रहेगा जिसमें सम्मानिय अतिथिजन शामिल होंगे इसके साथ ही युवा उत्साह के साथ मां की आराधन में गरबों की प्रस्तुतियां देंगे।