इंदौर के जल सभागृह में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन वृतांत, उनकी उपलब्धियों और “विकसित भारत” के विज़न पर चर्चा की गई। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रबुद्धजनों के साथ संवाद किया और मोदी सरकार की नीतियों और कार्यों की उपलब्धियों को विस्तार से साझा किया।
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की झलक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि आज भारत रक्षा के क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर हो रहा है। पहले जवानों को कठिन परिस्थितियों में संसाधनों की कमी झेलनी पड़ती थी, लेकिन अब सेना को अत्याधुनिक हथियार और सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद भारत के रक्षा सौदों में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और पूरी दुनिया ने भारतीय सेना की ताकत को देखा है।
मोदी सरकार की योजनाओं से बढ़ा आमजन का जीवन स्तर
विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनसंख्या को बोझ नहीं बल्कि शक्ति माना है। स्टार्टअप, कौशल विकास और मुद्रा लोन जैसी योजनाओं ने युवाओं को रोजगार के नए अवसर दिए हैं। इंदौर में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 36,000 घर बने हैं, जिससे लगभग 720 करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों तक पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि लाड़ली बहना योजना के जरिए महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया गया है, जिससे उनकी क्रय शक्ति और आत्मविश्वास दोनों में वृद्धि हुई है।
विपक्ष पर कटाक्ष और वैश्विक मंच पर भारत की ताकत
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि जो लोग भारत की अर्थव्यवस्था को डेड बताते हैं, वे नासमझ हैं। मोदी सरकार ने हर संकट को अवसर में बदला है। कोरोना महामारी के दौरान भारत ने न सिर्फ अपने नागरिकों को वैक्सीन दी बल्कि अन्य देशों को भी सहायता दी, जो भारतीय संस्कृति की उदारता का परिचायक है। उन्होंने अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने पर भी कहा कि मोदी जी ने “राष्ट्र प्रथम” की भावना के साथ आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त किया है।
इंदौर में विकास कार्यों की झलक
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इंदौर और उसके आसपास 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्य जारी हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही इंदौर सड़क मार्ग से देश के 50 बड़े शहरों से सीधा जुड़ जाएगा। बेहतर रेल और हवाई कनेक्टिविटी के चलते बड़ी कंपनियां इंदौर में निवेश करने के लिए आकर्षित हो रही हैं, जिससे रोजगार और विकास की गति और तेज होगी।
मोदी की राजनीति ने बदली तस्वीर
राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने अपने संबोधन में कहा कि नरेंद्र मोदी ने राजनीति को एक नई दिशा दी है। वे खुद को प्रधानमंत्री नहीं बल्कि “प्रधान सेवक” मानते हैं और देश की सेवा करते हैं। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने 25 करोड़ गरीबों का जीवन बदलने का काम किया है, जिससे उनका जीवन स्तर ऊंचा उठा है। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद से भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और देश की तस्वीर, तकदीर और दिशा सब बदल गई है।
स्वच्छता से विकास तक की यात्रा
भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने अपने वक्तव्य में इंदौर की स्वच्छता यात्रा की चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की नींव कैलाश विजयवर्गीय ने महापौर रहते हुए रखी थी। क्लीन सिटी और ग्रीन सिटी की परिकल्पना के साथ उन्होंने रात्रिकालीन सफाई की शुरुआत की थी, जिसने इंदौर को आज देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इंदौर विकास की नई इबारत लिख रहा है।