मध्य प्रदेश में जहां कई जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी है, वहीं मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों के लिए अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 28, 29 और 30 सितंबर को अलग-अलग जिलों में “तूफानी बारिश” की संभावना जताई गई है।
शनिवार को कई जिलों में जमकर बरसे बादल
शनिवार को प्रदेश के छिंदवाड़ा, जबलपुर, रीवा और पचमढ़ी समेत कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। रिपोर्ट के अनुसार शहडोल, दमोह, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, सीधी, सिवनी, उमरिया, बालाघाट और नर्मदापुरम जिलों में भी तेज वर्षा दर्ज की गई। इन इलाकों में मानसून सक्रिय बना हुआ है।
नवरात्रि में बदलता मौसम, बारिश के बाद ठंड के आसार
इस बार नवरात्रि के मौके पर मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 28 से 30 सितंबर तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी। इसके बाद अचानक से मौसम में ठंडक घुलने लगेगी और गुलाबी सर्दी दस्तक दे सकती है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 28 सितंबर को धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन इलाकों में अगले 24 घंटे तक तेज वर्षा और आंधी-तूफान की स्थिति बन सकती है।
भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग का पूर्वानुमान
रिपोर्ट के अनुसार, इंदौर और जबलपुर संभाग में अगले 3 से 4 दिन तक लगातार झमाझम बारिश होने की संभावना है। वहीं भोपाल में हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा। इसके साथ ही अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है।