रतलाम मंडल रेलवे ने त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चार जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की बढ़ी हुई यात्रा मांग को पूरा करेंगी। ट्रेनें बांद्रा टर्मिनस-अयोध्या कैंट, बांद्रा टर्मिनस-लुधियाना जं., उधना-जयनगर और बांद्रा टर्मिनस-सांगानेर के बीच चलाई जाएंगी।
बांद्रा टर्मिनस – अयोध्या कैंट साप्ताहिक स्पेशल (09095/09096)
ट्रेन संख्या 09095 बांद्रा टर्मिनस से हर बुधवार को 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17:30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। यह सेवा 1 अक्टूबर से 19 नवंबर 2025 तक उपलब्ध होगी। ट्रेन रतलाम मंडल के दाहोद, मेघनगर, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शुजालपुर और सीहोर स्टेशनों से गुजरते हुए अयोध्या जाएगी। ट्रेन संख्या 09096 अयोध्या कैंट से हर गुरुवार को 21:00 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 06:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसमें एसी-3 टियर, स्लीपर और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
बांद्रा टर्मिनस – लुधियाना जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल (09097/09098)
बांद्रा टर्मिनस से लुधियाना जंक्शन जाने वाली ट्रेन संख्या 09097 हर रविवार 21:50 बजे चलेगी और मंगलवार को 00:30 बजे लुधियाना पहुंचेगी। यह सेवा 5 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक चलेगी। ट्रेन का रतलाम आगमन सोमवार को 07:25 बजे और प्रस्थान 07:35 बजे होगा। ट्रेन संख्या 09098 लुधियाना से बांद्रा टर्मिनस के लिए मंगलवार को सुबह 04:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10:20 बजे पहुंचेगी। इसमें एसी-2 टियर, एसी-3 टियर और एसी-3 टियर (इकोनॉमी) कोच होंगे।
उधना – जयनगर स्पेशल (09151/09152)
ट्रेन संख्या 09151 उधना से जयनगर के लिए मंगलवार, 30 सितंबर 2025 को सुबह 06:45 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 21:30 बजे जयनगर पहुंचेगी। रतलाम, उज्जैन और शुजालपुर पर ट्रेन का आगमन और प्रस्थान तय किया गया है। ट्रेन संख्या 09152 जयनगर से उधना के लिए बुधवार, 1 अक्टूबर 2025 को रात 23:00 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 17:45 बजे उधना पहुंचेगी। इसमें स्लीपर और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
बांद्रा टर्मिनस – सांगानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल (09023/09024)
बांद्रा टर्मिनस से सांगानेर जाने वाली ट्रेन संख्या 09023 हर गुरुवार 16:45 बजे चलेगी और अगले दिन 12:30 बजे सांगानेर पहुंचेगी। रतलाम एवं नागदा स्टेशन पर ट्रेन का आगमन और प्रस्थान निर्धारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09024 सांगानेर से बांद्रा टर्मिनस के लिए हर शुक्रवार 16:50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:15 बजे पहुंचेगी। इसमें एसी 2 टियर, एसी 3 टियर और एसी 3 टियर (इकोनॉमी) कोच होंगे।
बुकिंग की जानकारी
ट्रेन संख्या 09151 और 09023 की टिकट बुकिंग 28 सितंबर 2025 से शुरू होगी। वहीं, ट्रेन संख्या 09095 और 09097 के लिए बुकिंग 29 सितंबर 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अग्रिम बुकिंग कर अपनी यात्रा सुनिश्चित करें।