माधव सृष्टि में सेवा का नया आयाम, 101वां अंधत्व निवारण शिविर हुआ आयोजित

इंदौर के माधव सृष्टि स्वास्थ्य प्रकल्प में रविवार को 101वां अंधत्व निवारण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह शिविर श्री गुरूजी सेवा न्यास द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें चोइथराम नेत्रालय और सेवा भारती का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रांत संघ चालक प्रकाश शास्त्री द्वारा किया गया।

आंखें ईश्वर का अनमोल उपहार

शिविर के शुभारंभ अवसर पर संघ चालक प्रकाश शास्त्री ने कहा कि आंखें ईश्वर का दिया हुआ अनमोल वरदान हैं। इनकी देखभाल हर व्यक्ति की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमित जांच और सही देखरेख से हम अपनी दृष्टि को जीवनभर सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे ऐसे शिविरों के प्रति समाज को जागरूक करने का काम करें ताकि अधिक से अधिक लोग समय रहते अपनी आंखों की जांच करा सकें।

सेवा भाव से निरंतर कार्य

श्री गुरूजी सेवा न्यास के प्रकल्प अध्यक्ष मुकेश हजेला ने बताया कि माधव सृष्टि द्वारा “स्वस्थ मानव, समर्थ राष्ट्र” की भावना के साथ निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास न केवल लोगों को प्रत्यक्ष रूप से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाते हैं, बल्कि एक मजबूत और सक्षम समाज के निर्माण में भी योगदान करते हैं।

1200 मरीजों की जांच, 160 को सर्जरी हेतु चयनित

शिविर में इस बार बस्ती क्षेत्रों से व्यापक स्तर पर संपर्क किया गया। इसके परिणामस्वरूप 1200 मरीजों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 437 मरीज विशेष जांच के लिए चयनित किए गए। जांच में यह पाया गया कि कई मरीज डायबिटीज़ और हाई बीपी जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं। विस्तृत जांच के बाद 160 मरीजों को सर्जरी के लिए चुना गया। इन सभी की रेटिना, ग्लूकोमा और कॉर्निया की जांच की गई थी।

मरीजों को मिलती हैं मुफ्त सुविधाएं

संदीप जमींदार ने बताया कि चयनित मरीजों को माधव सृष्टि से चोइथराम नेत्रालय ले जाया जाता है। वहां उनकी सर्जरी, दवाइयां, भोजन, आने-जाने की सुविधा और मरीज व उनके एक परिजन के रुकने की व्यवस्था पूरी तरह से नि:शुल्क की जाती है। यह सेवा अब तक 100 शिविरों में 3780 मरीजों तक पहुंच चुकी है। इनमें से 1140 मरीजों की सर्जरी पूरी तरह नि:शुल्क की जा चुकी है।

डॉक्टर्स और सहयोगियों का सम्मान

शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टरों और सहयोगियों का विशेष सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर चोइथराम नेत्रालय के मैनेजिंग ट्रस्टी अश्विनी वर्मा, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुप्ता, न्यासी मनीषी श्रीवास्तव, सीए डॉ. अभय शर्मा, दिलीप वर्मा, आदित्य व्यास, अमित सिसोदिया (एडवोकेट), संजीत पांडे, आज़ाद जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

माधव सृष्टि की अन्य स्वास्थ्य सेवाएं

नेत्र शिविर के साथ-साथ माधव सृष्टि स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। यहां पर डायलिसिस, पैथोलॉजी, एक्स-रे, सोनोग्राफी, इको-कार्डियोग्राम, ओपीडी, प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र, फिजियोथेरेपी, नेत्रालय और योग केंद्र जैसी कई स्वास्थ्य सुविधाएं रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।