सिवनी शहर में लंबे समय से परेशान कर रही सड़क और यातायात की समस्या जल्द ही कम होने की संभावना है। शहर के भीतरी हिस्से में सड़क चौड़ीकरण का काम तीन से चार महीने बाद शुरू हो सकेगा। शासन ने रिवाइज बजट को मंजूरी दे दी है और टेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। इसके बाद नगर के मुख्य मार्गों का स्वरूप बदल जाएगा और यातायात व्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।
चौराहों की स्थिति ने बढ़ाई परेशानी
नगर पालिका चौक से लेकर छिंदवाड़ा चौक तक सड़क की चौड़ाई कम होने और लगातार अतिक्रमण बढ़ने के कारण शहर में यातायात का हाल बेहद खराब है। चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल लंबे समय से बंद पड़े हैं, जिससे लोग मनमर्जी से वाहन चलाते हैं और जाम की स्थिति बन जाती है। शाम के समय स्थिति और खराब हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं और विवादों की संभावना भी बढ़ जाती है।
ट्रैफिक सिग्नलों की लंबी अनदेखी
नगर पालिका ने 2013-14 में कचहरी चौक, नगर पालिका चौक, छिंदवाड़ा चौक, सर्किट हाउस चौक और बाहुबली चौक में लाखों रुपए खर्च कर ट्रैफिक सिग्नल लगाए थे। लेकिन कुछ ही समय बाद ये सिग्नल बंद हो गए और जिम्मेदार सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाए। कई जगहों पर सिग्नल के पोल तक गायब हो गए हैं, जिससे लोगों के लिए चौराहों से सुरक्षित निकलना मुश्किल हो गया।
तीन माह से अधिक समय लगेगा कार्य में
एमपीआरडीसी शहर के भीतरी हिस्से में नगझर से सीलादेही तक फोरलेन का काम करा रहा है। इसी क्रम में सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव दोबारा शासन को भेजा गया, जिसे मंजूरी मिल गई है। टेंडर प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी। सड़क चौड़ी होने के बाद ही ट्रैफिक सिग्नल सुधार या नए सिग्नल लगाने का कार्य किया जाएगा।
पिछले प्रस्ताव और अटकी योजनाएँ
वर्ष 2022 में नगर पालिका परिषद ने बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नलों को सुधारने के लिए 22 लाख 56 हजार रुपए का प्रस्ताव पारित किया था। लेकिन एमपीआरडीसी ने सुझाव दिया कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य पूरा होने के बाद ही सिग्नल सुधार या नए सिग्नल लगाए जाएँ। तब से यह मामला लंबित पड़ा हुआ है।