इंदौर में लैंड जिहाद की दस्तक, हिंदूओं के प्लॉट हड़पने की साजिश

मेट्रो सिटी इंदौर शहर में जिस तरह तेजी से विकास हो रहा है। उसी तेजी से जमीनों के भाव आसमान छुनें लगे है। जैसे ही जमीनों के भाव ने आसमान छुना शुरू किया है वैसे ही शहर में जमीनों पर अवैध कब्जों की शिकायते बढ़ने लगी है। जमीनों पर कब्जा करने वालों की मानो शहर में बाढ़ आ गई है।
जहां एक ओर भूमाफिया अवैध कॉलोनियां काट कर एक प्लॉट कई लोगों को बेच कर खेल चुके है वैसे ही अब हिंदुओं के प्लॉट के फर्जी कागज बना कर उन पर कब्जा करने का खेल शुरू हो गया है। ऐसा ही एक बड़ा मामला खजराना थाना क्षेत्र में सामने आया है। इसको लेकर राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बामनिया ने सफा पार्क आदिनाथ गृह निर्माण खजराना संस्था पर गंभीर आरोप लगाए है। इनका कहना है कि संस्था के प्रतिक संघवी और अंकित दोषी के द्वारा संस्था के सदस्यों के प्लॉट वर्ग विशेष के लोगों को बेचे जा रहे है।
सफा पार्क में प्लॉट का खेल शुरू
खजराना में स्थित सफा पार्क आदिनाथ गृह निर्माण कालोनी में कई हिंदु परिवारों ने अपने प्लॉट बुक करके लाखों रूपए भूमाफियाओं प्रतिक संघवी और अंकित दोषी को दे दिए। अब यह दोनो एक दलाल अबरार चरैया के माध्यम से यहां के प्लॉट वर्ग विशेष के लोगों को बेच रहे है।

हिंदुओं के है 300 प्लॉट
राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बामनिया ने बताया कि सफा पार्क संस्था कॉलोनी के सदस्यों की एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें संस्था के सदस्य कई हिंदु सदस्यों को सूचना तक नहीं दी गई। इसके बाद संस्था के कुछ लोगों ने हिंदू संगठन के मोहन बामनिया के पास पहुंच कर अपनी पीड़ा सुनाई।

प्लॉट पर नहीं जाने दिया जाता
मोहन बमानिया का कहना है कि हिंदु परिवार के सदस्यों का कहना है कि हमें अपने प्लॉट पर खड़े तक नहीं होने दिया जाता है। यदि कोई सदस्य जाता है तो उसे वहां से हटा दिया जाता है। हालहिं में एक मीटिंग इन लोंगों के द्वारा सदस्यो की रखी गई लेकिन उसमें सभी सदस्यों को नहीं बुलाया गया। इसकी जानकारी लगने पर सदस्यों में मुझे सूचना दी। हम सब जब कॉलोनी के दफ्तर पर पहुंचे तो वहां पर कोई नहीं मिला सभी का कहना था कि वह कहीं बाहर हैं।  वहीं पर मौजूद अबरार चरैया का कहना है कि कुछ शिकायत आई है उसे हमारे मैनेजर दिनेश चितलांग्या आकर इस शिकायता का निराकरण करेगे। फिलहाल सदस्यों ने कलेक्टर कार्यालय में इस मामले की शिकायत भी की है।
पुलिस नहीं करती है दोषियों पर कार्रवाई
खजराना की सफा पार्क कालोनी तो सिर्फ एक मामला है जहां अत्यधिक संख्या में हिंदुओं के प्लॉट हड़पने का मामला सामने आया है लेकिन इसी तरह शहर कई कालोनियों में अवैध कालोनियों में अपने आशियाने का सपना देख कर कई हिंदुओं ने प्लॉट खरीदे कई हिंदु परिवारों के प्लॉट पर फिलहाल आर्थिक तंगी के चलते मकान नहीं बन पाए जिसका फायदा वर्ग विशेष की ताकते उठा रही है। फर्जी कागज और दस्तावेज तैयार करके अवैध कब्जे कर रही है। बेचारे गरीब तबके के लोग पुलिस और कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रही है। शहर के थानों पर तैनात कई अफसर इन लोगों के दवारा मोटी रकम खा कर इनके दोष मालुम होने पर भी सख्त एक्शन नहीं ले रहे है जिसके चलते इन लोगों की अवैध  कब्जे करने की हिम्मत  बढ़ती जा रही है। ऐसे सैकड़ों मामले शहर में है जिसमें वर्ग विशेष की कुछ ताकते पीछे बैठ कर काम कर रही है और हिंदु परिवारें के खाली प्लॉट,मकान दुकान पर कब्जा किया जा रहा है। लेकिन पुलिस मुकदर्शक बन गई है।