एक REEL ने रातों रात बदल दी किस्मत, बागेश्वर धाम में भजन गाकर VIRAL हुआ सिंगर

Trending Reel : खरगोन जिले के आदिवासी समुदाय से आने वाले गायक अमित धुर्वे बागेश्वर धाम के मंच से गजल गाकर पूरे देश में छा गए है। उनकी गजल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस गजल ने ना केवल उन्हें पहचान दी है, बल्कि उनके करियर को पंख लगा दियो है। जी हां अमित धुर्वे इतने वायरल हो गए है कि उन्हें कनाडा से लेकर टी-सीरीज जैसी म्यूजिक कंपनी से गाने के ऑफर मिल चुके है।

इस रील को देखकर बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी देखा। उन्होंने अमित धुर्वे की गजल शैली में गाया भजन सुना और वे बेहद खुश हुए। केवल इतना ही नहीं बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उनके बारे में जानकारी भी मांगी। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने उन्हें नवरात्रि कथा महोत्सव में आमंत्रित किया था।

नवरात्रि कथा के दौरान जब अमित धुर्वे ने भजन प्रसतुत किया तो बागेश्वर महाराज उनकी गायकी से भावविभोर हो गए और उन्हें आशीर्वाद देकर अपना मंच प्रदान किया। बागेश्वर धाम चैनल पर उनके भजन का लाइव प्रसारण होते ही अमित क्षेत्रीय पहचान से निकलकर पूरे देश में वायरल हो रहे है। कथा के तीसरे दिन बागेश्वर धाम के महाराज ने उन्हें चढोत्री में दक्षिणा भेंट की।

इस सफलता पर अमुत धुर्वे की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि कल तक हम उन चैनलों को मोबाइल पर देखते थे। जिनमें बड़े कलाकार भजन गाते है। मन में आस थी कि एक दिन हम भी वहां पहुंचेंगे। आज बागेश्वर महाराज जी की कृपा से ये संभव हो पाया।

आपको बता दें कि 22 सितंबर 2025 को गायक अमित धुर्वे ने बागेश्वर धाम के मंच पर भजन गाया था। जिसके बाद संस्कार चैनल के सीईओ मनोज त्यागी ने उन्हें नोएडा स्टूडियो बुलाया और टी-सीरीज में भजन गाने का मौका दिया, जो कि जल्द ही उनके चैनल पर प्रसारित होगा। गायक अमित धुर्वे महेश्वर में नर्मदा के किनारे बसे एक आदिवासी परिवार से है। उनका परिवार पीढ़ियों से हार्मोनियम सुधारने का काम करता है।