MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
दरअसल शुक्रवार को लगातार पांचवे दिन राजधानी भोपाल में भयंकर बरसात का दौर देखा गया। इसी बीच बारिश के साथ साथ ही तेज हवा भी चली। राज्य के नजदीकी इलाके में आधे घंटे तक वर्षा देखने को मिली। इसके अतिरिक्त दतिया, दमोह, रायसेन, ग्वालियर, राजगढ़, सीहोर, सागर, मंडला, सिवनी, जबलपुर और नौगांव में भी वर्षा दर्ज की गई है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, सीधी, सिंगरौली, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, सीहोर, रायसेन और भोपाल जिलों में शुक्रवार को गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इन शहरों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा भी चलने का अंदेशा जताया है। इसके अतिरिक्त भोपाल संभाग के जिलों में और दतिया, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, सीधी, सिंगरौली, दमोह, नरसिंहपुर, सिवनी और कटनी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती हैं।
Also Read – MP Tourism: मध्य प्रदेश के इन ऐतिहासिक मंदिर के चमत्कार कर देंगे हैरान, जानिए खास मान्यताएं
सीहोर समेत इंदौर के मऊ जिले में भारी वर्षा और आंधी देखने को मिली। शाम को प्रदेश के कई शहरों में मौसम बदला है। मौसम स्पेशलिस्ट के अनुसार भोपाल और सागर संभाग में कहीं-कहीं आंधी तूफान के साथ मामूली बरसात दर्ज की गई है जबकि भोपाल सीहोर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, सागर दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में भी मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है।
यहां अगर वेदर सिस्टम की बात की जाएं तो 16 मई से प्रारंभ हुई तेज आंधी के साथ वर्षा 25 मई तक जारी रहेगी। इस मुख्य कारण मामूली बारिश और आंधी का सिलसिला देखने को मिलेगा। वहीं 23 से 25 मई के मध्य एक अन्य प्रणाली एक्टिव होगी। जिसके साथ ही प्रदेश के 5 संभाग में तेज आंधी और बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। 25 मई से ही नौतपा की शुरुआत हो रही है। ऐसे में इस बार भी नौतपा के बेअसर होने का भी अंदेशा जताया गया है।