Ratlam News : रतलाम जिले के आलोट से बिस्किट के पैकेट के साथ पाकिस्तानी गुब्बारे बेचने का एक बड़ा मामला सामने आया है। साथ ही ये कृत्य करने वाले व्यापारी की भी अब मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है आलोट में एक थोक किराना व्यापारी का बिक्री बढ़ाने का तरीका उसके लिए बिस्किट पैकेट के साथ गुब्बारे मुफ्त देने की योजना निकाली।
व्यवसाय प्रमोशन की उसकी इस योजना में रखे गए गुब्बारों पर पाकिस्तान का झंडा और जश्न-
ए-आजादी14 अगस्त के साथ पाकिस्तानी झंडे का प्रिंट किया हुआ था। ये मामला रतलाम के सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से होता हुआ राजस्थान के झालावाड़ जिले के उन्हेल कस्बे तक पहुंच गया।इस मामले की सूचना मिलते ही उन्हेल थाना पुलिस सक्रिय हुई और आलोट के व्यापारी दिलीप कामरिया के यहां से आपत्तिजनक गुब्बारे अपने कब्जे में लिए।