एशिया कप ट्रॉफी ‘चोर’ पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी को बीसीसीआई (BCCI) बख्शने के मूड में नहीं है. इस बीच एक और बड़ी अपडेट सामने आई है की ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी UAE क्रिकेट बोर्ड को सौप दी है, हालांकि अभी ट्रॉफी को लेकर ये स्थिति साफ नहीं है की ट्रॉफी टीम इंडिया को कब तक सौंपी जाएगी.
इससे पहले सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, भारतीय बोर्ड एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के मुखिया मोहसिन नकवी के खिलाफ महाभियोग लाने पर विचार कर रहा है. गौरतलब है कि एशिया कप में भारत की जीत के बाद नकवी विजयी ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए थे.
सचिव देवजीत सैकिया का कहना है कि नकवी ने एसीसी और आईसीसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है. यही नहीं उनका कहना है कि नकवी का व्यवहार ‘अनुचित और असभ्य’ था. वे आईसीसी की अगली बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे.या कप 2025 जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने ट्राफी मोहसिन नकवी के हाथ से लेने से इनकार कर दिया। नकवी ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए, इसे लेकर नकवी ने बीसीसीआई से माफी मांगी है, लेकिन ट्रॉफी देने को लेकर एक शर्त रखी है, जिससे बीसीसीआई ने इनकार कर दिया।
खेल से बढ़ा भारत-पाकिस्तान विवाद
एशिया कप 2025 पूरी तरह विवादों से घिरा रहा। इस सीरीज के दौरान कई विवाद हुए, चाहे वो भारत पाक के मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाना हो या, मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी के ग्राउंड पर अनुचित इशारे। सीरीज खत्म हो गया, लेकिन विवाद नहीं थमा।
बिना ट्राफी ही जश्न में डूबी भारतीय टीम
भारतीय टीम ने मैच जीत लिया, जिसके बाद शुरू ट्राफी को लेकर विवाद शुरू हो गया। भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 की ट्राफी पीसीबी और एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल सीधे अपने साथ होटल लेकर चले गए। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाया है।
आईसीसी में दर्ज कराएंगे शिकायत
इस घटना को लेकर मीडिया में काफी सुर्खियां बनीं। बीसीसीआई की ओर से पीसीसी के अध्यक्ष को ट्रॉफी लौटने के लिए कहा गया, साथ ही आईसीसी में इसकी शिकायत दर्ज करवाने की भी बात हुई। वहीं इस पूरे घटना क्रम को लेकर पीसीसी चीफ मोहसिन नकवी की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आयी है।
वर्चुअल मीटिंग के दौरान तीखी बहस
वहीं इन सह के बाद 30 सितंबर को बीसीसीआई और पीसीबी के बीच भी वर्चुअल मीटिंग के दौरान तीखी बहस देखने को मिली। जिसमें मोहसिन ने बीसीसीआई से माफी मांग ली। लेकिन नकवी अभी भी कुछ चीजों को लेकर अड़े हुए हैं। मोहसिन नकवी का बुधवार यानी आज लाहौर के लिए रवाना होने वाले हैं।
भारतीय कप्तान को झूकाने की रखी शर्त
ऐसे में नकवी ने कहा कि भारतीय टीम ने कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद आकर एसीसी के ऑफिस से ट्रॉफी लेंगे को वह उन्हें ट्रॉफी सौंप देंगे। इस पर बीसीसीआई की ओर से कहा गया कि सूर्य कुमार यादव खुद जाकर ट्रॉफी नहीं लेंगे। जब आप वहां थे, तो उन्होंने ट्रॉफी नहीं ली थी, अब आप क्या सोचते हैं कि वह खुद ट्रॉफी लेंगे?