भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट कब और कहां, ऐसे देख पाएंगे फैंस लाइव

एशिया कप 2025 में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया अब टेस्ट क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रही है। इस बार चुनौती वेस्टइंडीज की होगी, जिसके खिलाफ भारत अपनी सरज़मीं पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगा। यह सीरीज़ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए बेहद अहम मानी जा रही है। युवा कप्तान शुभमन गिल की नज़र इस सीरीज़ को जीतकर अपने कप्तानी करियर की धमाकेदार शुरुआत करने पर होगी।

पहला टेस्ट कब और कहां होगा?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होगा। पहला टेस्ट गुरुवार, 2 अक्टूबर से खेला जाएगा। मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा जबकि टॉस आधे घंटे पहले 9 बजे होगा। फैंस के लिए यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा और लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप व वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

7 साल बाद भारत आई वेस्टइंडीज टीम

यह सीरीज़ इसलिए भी खास है क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम पूरे 7 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज़ खेलने आई है। आखिरी बार वह 2018 में भारत आई थी, जब भारत ने 2-0 से सीरीज़ अपने नाम की थी। इस बार कैरेबियाई टीम नई ऊर्जा और युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर रही है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड क्या कहता है?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 100 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 23 मैच जीते हैं जबकि वेस्टइंडीज ने 30 बार जीत हासिल की है। वहीं, 47 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए। भारत की धरती पर दोनों टीमों के बीच अब तक 47 टेस्ट खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 13 मैच जीते, वेस्टइंडीज ने 14 और 20 मैच बेनतीजा रहे। यह आंकड़े बताते हैं कि मुकाबला रोमांचक रहने वाला है।

भारतीय टीम का स्क्वॉड

भारतीय टीम इस सीरीज़ में नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में मैदान पर उतरेगी। उनके साथ उपकप्तान की भूमिका रवींद्र जडेजा निभाएंगे। टीम में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और साई सुदर्शन जैसे युवा बल्लेबाज़ शामिल हैं। विकेटकीपर की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल और एन. जगदीसन पर होगी। गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर भी टीम की ताकत बढ़ाएंगे।

वेस्टइंडीज टीम का स्क्वॉड

वेस्टइंडीज की कप्तानी इस बार रोस्टन चेस करेंगे जबकि जोमेल वार्रिकन उपकप्तान होंगे। टीम में टेगेनारिन चंद्रपॉल, शाई होप और ब्रैंडन किंग जैसे अनुभवी बल्लेबाज़ों के साथ जेडन सील्स और एंडरसन फिलिप जैसे तेज़ गेंदबाज़ भी शामिल हैं।

क्यों अहम है यह सीरीज़?

यह सीरीज़ सिर्फ़ एक द्विपक्षीय मुकाबला नहीं है, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अंक तालिका को भी प्रभावित करेगी। भारत के लिए यह नई कप्तानी और नई टीम के संयोजन का परीक्षण है, वहीं वेस्टइंडीज 7 साल बाद भारतीय सरज़मीं पर इतिहास दोहराने की कोशिश करेगी।