गुरुवार को देशभर में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी कड़ी में इंदौर शहर में भी जगह-जगह शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इंदौर पहुंचकर शस्त्र पूजन करने की संभावना है। प्रशासन और पुलिस ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को पूरा जायजा लिया।
प्रशासन ने देखा तैयारियों का हाल
बुधवार दोपहर कलेक्टर शिवम वर्मा, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह और निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीम डीआरपी लाइन पहुंची। यहां अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। कलेक्टर ने बताया कि सीएम के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए पूरी तैयारी की जा रही है और हर विभाग अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है।
सीएम देंगे शुभकामनाएं और करेंगे शस्त्र पूजन
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर आकर आम जनता और पुलिस बल को विजयादशमी की शुभकामनाएं देंगे और साथ ही परंपरा अनुसार शस्त्र पूजन भी करेंगे। इसके लिए सभी विभागों की संयुक्त टीम मैदान में जुटी है।
आरएसएस पथ संचलन को लेकर सुरक्षा पुख्ता
विजयादशमी के दिन आरएसएस का पारंपरिक पथ संचलन भी होना है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा इंतज़ामों को और मजबूत कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि रूट तय कर लिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रहेगी।
पुलिस कमिश्नर ने दी जानकारी
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीएम शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और कार्यक्रम से पहले अंतिम निरीक्षण भी कर लिया जाएगा।
अतिरिक्त फोर्स और वॉलंटियर्स तैनात
पुलिस ने बताया कि आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथ ही वॉलंटियर्स की मदद भी ली जाएगी, ताकि पथ संचलन और शस्त्र पूजन दोनों कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।