भाजपा ने Indore में निकाली पैदल मार्च यात्रा, स्वदेशी और स्वच्छता का लिया संकल्प

 Indore News, 2 October 2025 : इंदौर में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बीजेपी ने स्वदेशी पैदल मार्च निकाली। इसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता, नगर पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। मार्च के दौरान स्वदेशी और स्वच्छता का संकल्प लिया गया।

 

कार्यक्रम की शुरूआत लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा स्थल से होकर गांधी प्रतिमा, रिगल टॉकीज चौराहा तक चली। कार्यक्रम के दौराम महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्दांजलि दी गई।
आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों से सेवा पखवाड़े के अंतर्गत इंदौर में अलग-अलग सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिनमें रक्तदान, स्वच्छता अभियान और स्वदेशी वस्तुओं का प्रचार और अन्य सेवा कार्य किये जा रहे है। ये आय़ोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पखवाड़े के समापन के रूप किया गया। भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में गांधी जी के स्वच्छता और स्वदेशी के विचार को देशभर में जमीन पर उतारा गया है।

 

इससे मेक इन इंडिया अभियान से स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा मिला है। साथ ही भारतीय सेना को स्वदेशी हथियारों से सशक्त किया गया है। वहीं इस कार्यक्रम में जय जवान, जय किसान के नारे को भी सार्थक किया गया है। स्वदेशी पैदल मार्च यात्रा के कार्यक्रम के दौरान मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया समत कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।