दशहरा पर शस्त्र पूजन में शामिल हुए सीएम, शक्ति की आराधना के बाद शस्त्र पूजा का है अत्यंत महत्व

दशहरा पर पुलिस और सेना के अधिकारी शस्त्र पूजा करके शक्ति की उपासना करते है। शस्त्रों पर मां काली की कृपा मानी जाती है। इसी क्रम में नवरात्रि के नौ दिनों के बाद दशहरे के दिन शस्त्र पूजा की जाती है। माना जाता है कि दशहरे के दिन शस्त्र पूजन करने से  हर जगह विजय मिलती है। दशहरे का पर्व विजय होने का आर्शीवाद देता है।

इसी क्रम में इंदौर स्थित डीआरपी लाइन में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसमें इंदौर पूलिस कमीश्नर से लगा कर थाने पर तैनात जवान तक शस्त्र का पूजन करते है। चुकि हमारे प्रदेश की सीएम  के पास गृहमंत्रालय भी है जिसके चलते सीएम् भी पुलिस विभाग का उत्साह वर्धन करने के लिए शस्त्र पूजन में शामिल हुए है। वह दोपहर को इंदौर पहुंचे।

डीआरपी लाइन में इस साल सीएम मोहन यादव तीन बजे शस्त्र पूजन में शामिल हुए। पहली बार सीएम के आने के कारण यहां शस्त्र पूजन का कार्यक्रम देरी से शुरू हुआ, जबकि हर साल थानों के अधिकारी पहले पहुंचकर पूजा आयोजित करते हैं। डीआरपी लाइन में दशहरे का यह कार्यक्रम हर साल पुलिस विभाग बड़े उत्साह और परंपरा के साथ आयोजित करता है। हालांकि इस बार मुख्यमंत्री की मौजूदगी से आयोजन और भी खास होने जा रहा है।

यहां पहुंच कर सीएम ने सबसे पहले कन्यापूजन किया इसके बाद शस्त्र पूजन कर मां काली का आर्शीवाद लिया। सीएम के आने से पूरे डीआरपी परिसर मेें उत्साह था। यहां पुलिस परिवार भी रहते है। ऐसे में पुलिस परिवार भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सीएम अपने अगले कार्यक्रम के लिए वापस निकल गए।