स्वामी चैतन्यानंद ! अपना अधर्म दुबई तक फैलाया, शेख को सप्लाई करता था कॉलेज की लड़कियां

दिल्ली पुलिस की टीम ने चैतन्यानंद को ताजगंज के एक होटल ने गिरफ़्तार किया था। जिसका नाम यौन शोषण में आया। लेकिन अब उसके कारनामों से पूरा देश हतप्रभ है। एक बार फिर धर्म की आड़ में देहव्यापार का मामला सामने आया है।

इन तमाम बाबाओं के कांड सामने आने के बाद देश में धर्म को धंधा बनाने वाले इन धर्म के ठेकेदारों का कब अंत होगा यह एक देशव्यापी प्रश्न हर उस भक्त के सामने आता है जो भक्ति के अर्थ को जानता है। ग़ौरतलब है कि दिल्ली का श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च (एसआरआईएसआईआईएम) यौन उत्पीड़न की वजह से चर्चा में आया लेकिन इस देहव्यापार के तार दुबई तक जुडे है।

चौंका देने वाले खुलासे

वसंतकुंज इलाके में 17 छात्राओं के यौन शोषण मामले में गिरफ्तार स्वामी चेतान्यानंद को लेकर अब तक का सबसे बड़ा और चौंकाने वाला खुलसा हुआ है। स्वामी चेतान्यानंद की गिरफ्तारी के बाद अब उसके काले कारनामों से पर्दा उठ रहा है।

वाट्सअप चैट ने खोले राज
आरोपी स्वयंभू स्वामी चैतन्यानंद उर्फ पार्थ सारथी ने कुछ पीड़ितों से दुबई के शेख के लिए लड़की का इंतजाम करने के बारे में पूछा था। आरोपी ने छात्रा से उसकी जूनियर व अन्य दोस्त के बारे में बताने को कहा था। ये सनसनीखेज खुलासा आरोपी की पीड़ित छात्राओं के साथ हुई चैट के बाहर आने पर हुआ है। आरोपी की पीड़ित छात्राओं के साथ की गई काफी मात्रा में चैट उसके मोबाइल से मिली हैं।

अश्लील बातों में पुछता था डिमांड
पुलिस को काफी सारी ऐसी चैट मिली हैं कि उसमें बहुत ज्यादा अश्लील बातें कर रखी हैं। उसने एक छात्रा से पूछा कि दुबई का शेख जिस्मानी संबंध बनाना चाहता है, उसके कोई दोस्त या जूनियर है। इस पर पीड़िता बिल्कुल मना कर देती है। इन चैट्स से साफ हो गया है कि कथित बाबा न सिर्फ अपने भक्तों और महिला अनुयायियों को बहकाता था, बल्कि विदेशी शेखों तक को लड़कियां सप्लाई करता था।