खंडवा में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 11 की मौत

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुरुवार को दिल दहला देने वाली दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में 8 मासूम बच्चियों समेत 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।

कैसे हुआ हादसा

यह घटना पंधाना थाना क्षेत्र के अर्दला गांव में हुई। जानकारी के अनुसार ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर देवी प्रतिमा के विसर्जन के लिए तालाब की ओर जा रहे थे। तालाब के पास बना कच्चा पुल बेहद संकरा था। इसी दौरान ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधा पानी में जा गिरी। पलभर में ट्रॉली में बैठे सभी लोग गहरे पानी में डूब गए।

रेस्क्यू ऑपरेशन और अब तक की स्थिति

दुर्घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। जैसे ही ट्रॉली तालाब में पलटी, मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस-प्रशासन को सूचना दी गई। इसके बाद जेसीबी मशीन और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ। खबर लिखे जाने तक 11 शवों को बाहर निकाला जा चुका था, जिनमें 8 बच्चियां शामिल हैं। बाकी लोगों की तलाश अब भी जारी है।

गांव में मातम का माहौल

अर्दला गांव और आसपास के इलाकों में इस हादसे के बाद मातम छा गया है। जिन परिवारों ने अपने बच्चों और परिजनों को खोया है, वहां रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों का कहना है कि कच्चे पुल की स्थिति पहले से ही खराब थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।

पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर डेरा डाले हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात तक चलाने की तैयारी है। अधिकारियों ने कहा है कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।