इंदौर स्वच्छता और विकास में बना देशभर के शहरों के लिए प्रेरणास्रोत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गांधी-शास्त्री जयंति के अवसर पर नेहरू पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सेवा पखवाड़े का समापन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंदौर जो भी करता है, वह अनूठा और प्रेरणादायक होता है। स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बनकर इंदौर अब अन्य शहरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया है।

स्वच्छता और मेट्रो सिटी की दिशा में इंदौर का विकास

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर में अग्रणी बनकर अब एक मेट्रोपोलिटन सिटी के रूप में उभर रहा है। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि इंदौर ने इस बार देपालपुर नगर को भी स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि के कारण पूरे देश में स्वच्छता की दिशा में तेजी आई है और मध्यप्रदेश का यह सौभाग्य है कि पीएम मित्र पार्क जैसे पहल से स्थानीय जीवन और रोजगार में सुधार आया है।

राष्ट्रीय पर्व और स्वदेशी उत्पादों का महत्त्व

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंति पर उपस्थित लोगों से भारत माता की जय और महात्मा गांधी की जय के उद्घोष करवाए। उन्होंने यह भी कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत इंदौर नगर निगम ने स्वच्छता के क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

साथ ही, मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अपने लिए खादी के दो टॉवेल खरीदे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करें और राष्ट्र के विकास में सहयोग दें।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया और आकाश में रंगीन गुब्बारे छोड़े गए। मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इसके अलावा नगर निगम की स्वयं सहायता समूहों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई, जिसका मुख्यमंत्री ने भी निरीक्षण किया।

वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्वागत संबोधन दिया। उनके साथ सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़, रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, कलेक्टर शिवम वर्मा, निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव, स्मार्ट सिटी सीईओ अर्थ जैन, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्र, जिला अध्यक्ष श्रवण चावड़ा, नगर निगम के सभी एमआईसी मेंबर, पार्षदगण, सफाई मित्र और नागरिक उपस्थित थे।