प्रभारी मंत्री सिलावट आज ग्वालियर दौरे पर, कलेक्ट्रेट सभागार में करेगें बैठक

Indore/ Gwalior News : जल संसाधन एवं ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट आज शुक्रवार को एक दिवसीय ग्वालियर प्रवास पर है। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि मंत्री सिलावट यहां कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और विकास कार्यों की चर्चा करेंगे। 

बताया जा रहा है कि वे आज रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस से रेलवे स्टेशन पहुंचे। इसके बाद वे कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने के बाद अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगे। वहीं शाम 7 बजकर 50 मिनट बजे ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस से इंदौर के लिए वापस रवाना होंगे। सुबह 9 बजे वे ग्वालियर पहुंच चुके है।

आपको बता दें कि मंत्री तुलसीराम सिलावट ग्वालियर जिले की विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में चर्चा करके अधिकारियों से फीडबैक भी लेंगे। उनकी ये बैठक ग्वालियर में चल रही विकास परियोजनाएं जैसे जल संसाधन प्रबंधन, सड़को का निर्माण और शहरी विकास शामिल है। मंत्री सिलावट की उपस्थिति में निश्चित रूप से इन परियोजनाओं की प्रगति को और भी तेज किया जाएगा। उनका ग्वालियर दौरा स्थानीय प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।