नो एंट्री के विरोध में उतरे इंदौर ट्रांसपोर्ट कारोबारी, माल बुकिंग और डिलीवरी करेंगे बंद

इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर हुई ट्रक हादसे के बाद पुलिस प्रशासन ने जैसे ही सख्ती बरती वैसे ही इंदौर में ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने नो एंट्री नियमों के विरोध में 6 अक्टूबर से विरोध करने की चेतावनी दे दी है। 6 अक्टूबर से माल बुकिंग और डिलीवरी बंद कर कर दी जाएंगी। इंदौर एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट एंड फीट ऑनर्स ने यह निर्णय लिया है। इससे बाजारों में वस्तुओं की सप्लाई प्रभावित होगी। प्रशासन से नियमों में बदलाव की मांग की जा रही है।

500 ट्रांसपोर्ट कार्यालय पर बुकिंग बंद
ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने 6 अक्टूबर से माल की बुकिग पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया है। शहर के नो एंट्री क्षेत्र में संचालित करीब 500 ट्रांसपोर्ट कार्यालय और गोदामों से माल की बुकिंग और डिलीवरी बंद रहेगी। इससे बाजारों में वस्तुओं की सप्लाई प्रभावित हो सकती है। ट्रांसपोर्टरों ने यह निर्णय नो एंट्री को लेकर बरती जा रही सख्ती के कारण लिया है।

सोमवार से लोहा मंडी में बुकिंग बंद
एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट एंड फीट ऑनर्स के द्वारा सोमवार से शहर में लोहा मंडी और अन्य क्षेत्रों में संचालित अपने कार्यालय और गाेदाम में माल की बुकिंग नहीं ली जाएगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा लगाए गए नो एंट्री नियमों के कारण उनका कारोबार लगातार प्रभावित हो रहा है।

पहले की तरह इंट्री दे प्रशासन
प्रशासन ने सुबह 6 बजे से रात ग्यारह बजे तक प्रवेश पर रोक लगा दी है। वहीं निवेदन करने पर केवल दोपहर 12 से 3 बजे तक ही ट्रकों को लोहामंडी क्षेत्र में प्रवेश की छूट दी गई है। जबकि पहले दोपहर 12 से 5 बजे तक और रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक प्रवेश मिलता था। कम समय होने से बुकिंग और सप्लाई प्रभावित हो रही है।

आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई भी होगी प्रभावित
इंदौर से करीब 1500 ट्रक रोजाना माल लोडिंग होता है। जो प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही पडा़ेसी राज्यों के कई शहरों तक जाता है। वहीं इतने ही ट्रक माल अन्य शहरों से इंदौर पहुंचता है।इंदौर आने वाले माल को यह ट्रांंसपोर्टर ही बाजारों में सप्लाई करते है।वहीं बाहर से आने वाले व्यापारी इंदौर में खरीदे गए माल को ट्रांसपोर्ट के माध्यम ले जाते है। बुकिंग बंद होने से बाजार में सप्लाई और माल की बिक्री दोनों प्रभावित होगी।