मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा अवसर, 1149 अप्रेंटिस पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

अगर आप रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। पूर्व मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के कुल 1149 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इस भर्ती में उम्मीदवारों को न तो लिखित परीक्षा देनी होगी और न ही इंटरव्यू का सामना करना पड़ेगा। पूरी चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट पर आधारित होगी। आवेदन करने की शुरुआत हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तय की गई है।

आवेदन शुल्क और छूट

भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क भी काफी कम रखा गया है। सामान्य वर्ग (General) और ओबीसी (OBC) उम्मीदवारों को ₹100 शुल्क देना होगा। वहीं, एससी (SC), एसटी (ST), महिला उम्मीदवारों और पीडब्ल्यूबीडी (PwBD) वर्ग के आवेदकों के लिए यह प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है। यानी इन वर्गों के अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी।

किन-किन ट्रेड्स में भर्ती होगी

इस अप्रेंटिस भर्ती में कई ट्रेड्स में अवसर उपलब्ध हैं। इनमें प्रमुख ट्रेड्स हैं –
• फिटर
• वेल्डर
• मैकेनिक
• रेफ्रिजरेशन एंड एसी मैकेनिक
• फार्जर एंड हीट ट्रीटर
• कारपेंटर
• इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
• पेंटर
• इलेक्ट्रीशियन
• वायरमैन

इन ट्रेड्स में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को रेलवे की विभिन्न इकाइयों और डिवीजनों में अप्रेंटिसशिप का मौका मिलेगा।

शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) प्रमाणपत्र होना भी जरूरी है। यानी केवल हाईस्कूल पास उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन नहीं कर सकते, उनके पास आईटीआई की डिग्री होना आवश्यक है।

आयु सीमा और छूट

उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट दी जाएगी।
• ओबीसी (OBC) उम्मीदवारों को 3 साल की छूट
• एससी/एसटी (SC/ST) उम्मीदवारों को 5 साल की छूट
• पीडब्ल्यूबीडी (PwBD) उम्मीदवारों को 10 से 15 साल तक की छूट

इस तरह, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्र संबंधी बड़ी राहत मिल रही है।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन सिर्फ मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। यह मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों और आईटीआई में मिले अंकों को मिलाकर तैयार की जाएगी।

स्टाइपेंड

चयनित अभ्यर्थियों को अप्रेंटिस अवधि के दौरान हर महीने ₹7700 से ₹8050 तक का स्टाइपेंड मिलेगा। यानी पढ़ाई के बाद ट्रेनिंग के दौरान भी उम्मीदवारों को आर्थिक लाभ मिलेगा। यह राशि उनके ट्रेड और यूनिट पर निर्भर करेगी।