Indore News : इंदौर के मालवा मिल इलाके में गुरूवार-शुक्रवार की देर रात करीब 3 बजे एक लकड़ी कारखाने में भीषण आग लग गई। हालाकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन आग लगने से कारखाने में रखे लाखों रूपए की लकड़ी और कच्चा माल जलकर स्वाहा हो गया।
सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि आग केसर इंटरप्राइजेस नाम के कारखाने में लगी। यहां लकड़ी का सामान और कच्चा माल तैयार करने का काम किया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 10 टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल दमकल वाहन अभी भी घटना स्थल पर मौजूद है, जो कि राख को ठंडा करने का काम कर रहे है।
दरअसल, केसर इंटरप्राइजेस कारखाने में भारी मात्रा में लकड़ी और अन्य ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई थी। लेकिन फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंचकर बड़ी क्षति रोक ली। लेकिन फिर भी इस हादसे में प्राथमिक अनुमान के मुताबिक लाखों का नुकसान हुआ।
घटना स्थल पर एसआई संतोष दुबे और उनकी टीम भी पहुंची। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम घटना के पीछे कारणों की जांच कर रही है। पुलिस इस जांच में लगी है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है या किसी अन्य कारण से।
बताया जा रहा है कि लकड़ी का ये कारखाना काजी की चाल में स्थित है और अंदर की ओर बना हुआ है। शुक्रवार अल सुबह स्थानीय रहवासियों ने धुआं और लपटें निकलते देखीं तो उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। शुरुआत में लोगों ने अपने स्तर पर भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग ने जब विकराल रूप ले लिया तो फायर ब्रिगेड बुलवाई गई। दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।