मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गत दिवस संध्या में खंडवा के जामली में माँ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई दुखद घटना के प्रभावितों से मिलने पहुँचे। उन्होंने यहां पर शोक संतृप्त परिवारों को ढांढस बंधाया। नवरात्र उत्सव के बाद माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पार करते समय तालाब में गिर गई थी। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी। दुर्घटना में मृत लोगों की आज सुबह अंतेष्टी हुई थी। यहीं दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने हादसे को विचलित करने वाला बताया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने मुआवजे का एलान किया।
वहीं घटना में पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाने आए सीएम मोहन यादव ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें पूरी मदद का आश्वासन दिया है। इसके सात ही सीएम ने मदद के रूप में कुछ आर्थिक राशी भी पीड़ित परिवारों को दी।
दुर्घटना के बाद अंधेरा होने पर कुछ लोगों के जीवन की आस में नावों पर लाइट लगाकर सर्चिंग की गई । कलेक्टर और एसपी मौके मौजूद रहें। लेकिन इस हादसे में कुल 12 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
ऐसे हुआ हादसा
खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र के ग्राम अर्दला और जामली से आए 30–35 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर तालाब पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि ट्रॉली पर जरूरत से ज्यादा लोग बैठे थे। पुलिया पर खड़ी होने के दौरान संतुलन बिगड़ने से ट्रॉली पलटकर तालाब में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 12 लोगों के शव बरामद किए गए, जिनमें 9 बच्चियां भी शामिल थी।
हादसे में मृत लोगों के नाम
हादसे में मारे गए लोगों में ज्यादातर बच्चे हैं। उनकी पहचान आरती प्यारसिंह (18), दिनेश शांतिलाल (13), उर्मिला रेलसिंग (16), शर्मिला प्यारसिंह (15), गणेश तरेसिंग (20), किरण रेमसिंग (16), पाटलीबाई कैलाश (25), रेवसिंग मुंशसिंग (13), आयुष भारत (9), संगीता ग्यानसिंग (16) और चंदा पिता जुदा, उम्र 8 वर्ष के रूप में हुई है।
पीएम मोदी ने जताया शोक, मुआवजे का एलान
घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट कर पीड़ितों के परिजनों और घायलों के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग का एलान किया था। प्रधानमंत्री कार्यालय से देर रात शोक व्यक्त किया गया था
‘पीएम मोदी मध्य प्रदेश के खंडवा में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हैं। इस कठिन समय में उनकी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।’ उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि घायलों को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया था।