Interesting GK Questions: छोटा सा है उसका पेट, लेता सारा जगत समेट, चार अक्षर का उसका नाम, कहानी – कविता भी करता हमको भेंट, बताओं मै कौन?

Interesting GK Question : आज का समय ऐसा है जिसमे ऐसे कई विद्यार्थी है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और सरकारी नौकरी के लिए uppsc और mapsc की तैयारी कई स्टूडेंट कर रहे है। इस परीक्षा में कई तरह के सवाल पूछे जाते है जिसमें जनरल नॉलेज बहुत ज्यादा जरुरी होता है। जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्‍सर वायरल होते है।

आज जो प्रश्न हम आपसे यहां पूछने जा रहे है उनके उत्तर तो शायद आपको मालूम ही होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है तथा आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा और अगर आप भी गवर्नमेंट जॉब की प्रिपरेशन कर रहे है तो आपको ये ज्ञात होगा कि इसके लिए करेंट अफेयर्स का अहम योगदान होता है। आज हम आपको मध्यप्रदेश से जुड़े 10 महत्‍वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्‍हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।

Also Read – MP Board Results : छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, इसी सप्ताह घोषित होंगे 10वीं-12वीं रिजल्ट! जानिए पूरी अपडेट

आज का सवाल (Intresting GK Questions) : छोटा सा है उसका पेट, लेता सारा जगत समेट, चार अक्षर का उसका नाम, कहानी – कविता भी करता हमको भेंट, बताओं मै कौन?

जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।

प्रश्न – हाल ही में किसने स्वास्थ्य क्षेत्र में IHD मंच का शुभारंभ किया है?
उत्तर – नारायण राणे

प्रश्न – हाल ही में “विश्व एथलेटिक्स दिवस” कब मनाया गया है?
उत्तर – 07 मई

प्रश्न – हाल ही में मैरिको ने किसे MD&CEO के रूप में नियुक्त किया है?
उत्तर – सौगत गुप्ता

प्रश्न – हाल ही में कोध जनजाति द्वारा किस राज्य में “विहान मेला” मनाया गया है?
उत्तर – ओडिशा

प्रश्न – हाल ही में भारत और कौनसा देश आसान भुगतान के लिए रुपये और “मीर कार्ड” तलाशने पर सहमत हुए हैं
उत्तर – रूस

प्रश्न – हाल ही में भारत के स्टार “जैवलिन एथलीट” नीरज चोपड़ा ने किस इवेंट में गोल्ड मैडल जीता है?
उत्तर – दोहा डायमंड लीग

प्रश्न – हाल ही में बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवाती तूफान साइक्लोन मोर्चा को किस देश के द्वारा नाम दिया गया है?
उत्तरी – यमन

प्रश्न – हाल ही में RBI ने किसके साथ मिलकर ग्लोबल टेक कंपटीशन “G20 टेकप्रिंटर” की शुरुआत की है?
उत्तर – बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट

आज के सवाल का जवाब (Interesting GK Questions)
जवाब – अखबार