ठेकेदारों की खुली पोल, मालवा मिल ब्रिज में पहली ही बारिश में भर गया लबालब पानी

Indore News : इंदौर में मालवा मिल-पाटनीपुरा चौराहे के बीच बना नवनिर्मित ब्रिज का गुरूवार को ही लोकार्पण हुआ। जो कि अगले ही दिन शुक्रवार की रात हुई मामूली बारिश में लबालब पानी से भर गया। अगले 36 घंटे बाद ही पुल का एक हिस्सा पानी में डूब गया है।

6 करोड़ की लागत से बने पुल ने की हकीकत अगले 36 घंटे में ही सामने आगई। जिस ब्रिज को लेकर दावा किया जा रहा था कि अब इसमें कभी पानी नहीं भरेगा, वहीं फिर से वाहन चालकों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालवा मिल से पाटनीपुरा की दिशा में पानी भर गया, जिससे वाहन चालकों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।

दशहरे के दिन ही नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस पुल का लोकार्पण किया था। इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया मौजूद थे। वहीं निगम ने भी दावा किया था कि नई ड्रेनेज लाइन बनाई गई है, लेकिन पहली ही बारिश पानी की निकासी फेल हो गई।

स्थानीय लोगो और व्यापारी इस स्थिति से काफी नाराज है और वे निगम पर जल्दबाजी और लापरवाही के आरोप लगा रहे है। मालवा मिल और पाटनीपुरा का ये ब्रिज आवागमन और व्यापारिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। क्योकि इन दिनों पाटनी पुरा क्षेत्र में त्योहारी बाजार सजने लगा है।

ऐसे में ब्रिज की इस स्थिति में लोगो की मुश्किलें बढ़ सकती है। यदि नगर निगम ने जल निकासी और सड़क सुधार के काम तुरंत नहीं किए तो आने वाली बारिश में समस्या और गहराने की आशंका है। ब्रिज की इस स्थिति को देखते हुए ये साफ जाहिर हो रहा है कि इसके निर्माणकर्ता ठेकेदारों ने बड़ी लापरवाही की है।