जवानी में ऐसी दिखती थीं शर्मिला टैगोर, बेटी सोहा दिखती है मां की कार्बन कॉपी

1960 के दशक की खूबसूरत अदाकाराओं की बात होती है तो उनमें शर्मिला टैगोर का नाम जरूर आता है। शर्मिला टैगोर ने अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती और कजरारी आंखो से सबको दीवाना बनाया था।

60 से 70 के दशक में हिंदी सिनेमा जगत में शर्मिला टैगोर का जलवा था। उस  वक्त वह दौर था कि उनकी कोई  भी फिल्म आते ही छा जाती थी। चलिए आज हम शर्मिला टैगोर की यंग टाइम की फोटो और पर्सनल लाइफ के बारे में बताते है।

शर्मिला  टैगोर ने अपने समय के कई सुपरस्टार्से क साथ काम किया। जवानी के दिनों में शर्मिला बेहद खूबसूरत दिखती थी। या ये कहलो की उनकी बेटी सोहा अली की हूबहू मां शर्मिला टैगोर की जवानी के टाइम की तरह दिखाई देती है। सोहा अली खान बिल्कुल उनकी मां शर्मिला टैगोर की कार्बन कॉपी लगती है।

शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान पटौदी से 27 दिसंबर 1968 में शादी की थी। इस जोड़ी के तीन बच्चे है, सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा खान। शर्मिला अपनी फैमिली  के साथ खूब वक्त बिताती है।  ये उनकी इस फोटो से साफ झलक रहा है।

एक्ट्रेस जवानी में बला की खूबसूरत लगती थी। शर्मिला टैगोर की आंखें बेहद खूबसूरत हैं। कहते है वो जवानी में विंक लाइनर लगाती थीं तो उनकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते थे। उनकी पतली और मोरनी जैसी आंखे बेहद सुंदर लगती है।

अब दिग्गज एक्ट्रेस 80 साल की हो चुकी है। सोशल मीडिया पर उनके बच्चे साथ में अक्सर ढेर सारी तस्वीरें शेयर करते रहते है। बहू करीना कपूर उन पर खूब प्यार लुटाती है। उनके जन्मदिन पर करीना कुछ न कुछ स्पेशल करती हैं।