Indore News : इंदौर के सांवेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंच डेरिया गांव से धरमपुरी जा रही एक स्कूल बस में शनिवार को दोपहर में अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि आग लगते वक्त ही ड्रायवर ने समझदारी से बरतते हुए बस को कॉलोनी के एक खाली मैदान में जा कर रोक दिया और बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला।
जिसके बाद वहां मौजूग लोगो ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन बस जलकर खाक हो गई। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि बस सर्व विकास पब्लिक स्कूल धरमपुरी की थी। जो पंच डेरिया गांव से धरमपुरी के लिए जा रही थी। तभी बस में अचानक डीजल लीक होने से उसमें आग लग गई।
गनीमत रही कि आग लगते ही ड्रायवर और आसपास के लोगों ने बस में सवार करीब 10 से ज्यादा बच्चों को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस दौरान वहीं निर्माणाधीन कॉलोनी में मौजूद लोगों ने ट्यूबलेव के पाइप से आग बूझाने की कोशिश की।
लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी घटना की जानकरी दी। लेकिन फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर पहुंची, उसके पहले ही स्थानीय लोगों ने आग बुझा दी थी। लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।