Jubin Garg Death Reason : 19 सितंबर को असम के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग का 52 साल की उम्र में सिंगापुर में एक स्कूवा डाइविंग हादसे में निधन हो गया था। उनकी अचानक हुए निधन ने गायन जगत को झकझोर कर रख दिया। वहीं अब उनकी मौत के पीछे संभवतः कारणों का खुलासा होता जा रहा है।
बताया जा रहा है कि असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की मौत संभवतः एक दर्दनाक साजिश थी, न कि सामान्य दुर्घटना। उनके ही एक बैंडमेट, शेखर ज्योति गोस्वामी, ने दावा किया है कि गर्ग को उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फ़ेस्टिवल आयोजक श्यामकानू महंता ने ज़हर दिया था।
शेखर ने अपनी शिकायत में बताया कि गर्ग की मौत के अंतिम पलों में उनकी हालत अच्छी नहीं थी — वह सांस लेने में तकलीफ होने लगे और मुंह व नाक से झाग आने लगा। गोस्वामी का आरोप है कि उस समय सिद्धार्थ शर्मा ने इसे सामान्य एसिड रिफ्लक्स बताकर हल्का-फुल्का कर दिया और कहा, “जाबो दे, जाबो दे” (उसे जाने दो)।
मामला और गंभीर इसलिए हो गया क्योंकि जुबीन गर्ग तैराकी में निपुण माने जाते थे, जिससे सवाल उठते हैं कि कैसे वह समुद्र में डूब सकते हैं। इस तरह की परिस्थिति तेज़ी से मुकदमेबाजी की दिशा में जा रही है।
अब इस मामले की जांच एक Special Investigation Team (SIT) कर रही है, जिसमें पुलिस, बिहार Criminal Investigation Department समेत अन्य एजेंसियाँ शामिल हैं। सिद्धार्थ शर्मा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और उन पर साजिश, हत्या और गैर-हत्या कारण से मौत के आरोप लगाए गए हैं।
सिंगापुर पुलिस ने जुबीन गर्ग का ऑटोप्सी रिपोर्ट भारत को सौंप दी है और साथ ही भारत में गुवाहाटी में दूसरी पोस्टमॉर्टम भी कराई गई है। गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग ने भी मैनेजर की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जुबीन उस समय दवाइयों पर थे, और उन्हें जबरन किसी गतिविधि में लिया गया हो सकता है।
इस जटिल और संवेदनशील मामले की गहरी पड़ताल जारी है, और प्रशंसक और संगीत जगत न्याय की राह देख रहे हैं।