बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर अब राजनीति में एंट्री लेने वाली हैं। सूत्रों के अनुसार, वे आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर मैदान में उतर सकती हैं। हाल ही में मैथिली ठाकुर ने दिल्ली और पटना में कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मुलाकात की, जिसके बाद उनके राजनीति में उतरने की चर्चा तेज हो गई है।
बताया जा रहा है कि पार्टी उन्हें दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है। यह सीट मिथिला क्षेत्र में आती है, जहां मैथिली ठाकुर की लोकप्रियता काफी अधिक है। मैथिली संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देने में उनका बड़ा योगदान रहा है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, और उनके गीतों को देश-विदेश में खूब पसंद किया जाता है। अगर ऐसा हुआ, तो बिहार की राजनीति में एक नई सांस्कृतिक पहचान वाला चेहरा जुड़ जाएगा।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा मिथिला क्षेत्र में अपने जनाधार को मजबूत करने के लिए मैथिली ठाकुर जैसी लोकप्रिय चेहरों को जोड़ना चाहती है। वहीं, समर्थकों में इस खबर से उत्साह है। सोशल मीडिया पर लोग “मैथिली दीदी को विधानसभा में देखना चाहते हैं” जैसे कमेंट कर रहे हैं।
मैथिली ठाकुर की सोशल मीडिया पर दो फोटोज खूब वायरल हो रही है। दरअसल, जब बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने रविवार को मैथिली ठाकुर और उनके परिवार के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें X पर शेयर कीं।
बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने कैप्शन में लिखा कि – “वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं।
आज गृह राज्यमंत्री @nityanandraibjp जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें। बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर जी को अनंत शुभकामनाएँ!”
इस हाई-प्रोफाइल मुलाकात के बाद से मैथिली के बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ने की अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। इन अटकलों पर जवाब देते हुए मैथिली ठाकुर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। मैथिली ने कहा कि – वह टीवी पर इन खबरों को देख रही हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि वह नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से मिलीं और बिहार के भविष्य को लेकर चर्चा हुई।
मैथिली ठाकुर ने स्पष्ट कहा, ‘मैं अपनी गांव की विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहूंगी, क्योंकि मेरा उस क्षेत्र से एक गहरा जुड़ाव है।’ हालांकि उन्होंने सीट का नाम नहीं बताया, लेकिन खबरों में यह कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी उन्हें दरभंगा की अली नगर सीट से मैदान में उतार सकती है।