कलेक्टर शिवम वर्मा का बड़ा ऐलान – इंदौर में प्रतिबंधित कफ सिरप लिखने पर डॉक्टर जाएंगे जेल

Indore News : छिंदवाड़ा की घटना के बाद इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने भी इंदौर शहर में जहरीले कफ सिरप के मामले में बड़ा निर्देश जारी कर दिया है। कलेक्टर ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि प्रतिबंधित ड्रग्स वाली कफ सिरप अगर किसी डॉक्टर ने लिखी तो उन पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर सीधे जेल भेज दिया जाएगा।

जिसेक तहत आज मंगलवार को ही शहर में विशेष अभियान शुरू हो चुका है। प्रशासन की टीमें दवा बाजार समेत अन्य स्थानों पर दवाओ की जांच करेगी।  इस दौरान यदि प्रतिबंधित कप सिरप ही नहीं बल्कि उससे मिलती-जुलती सिरप पर भी कसावट की जाएगी।

केलक्टर शिवम वर्मा ने सीएमएचओ, फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दवा बाजार में मेडिकल स्टोर और शिशु रोग विशेषज्ञ अस्पतालों पर भी नजर रखें। अगर कहीं भी चूक मिलती है तो उन पर तत्काल सख्त कार्यवाही करें।

आपको बता दें कि छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप के कारण अब 17 बच्चों की जान चली गई है। जिसे देखते हुए इदौर कलेक्टर ने पीडियाट्रिशियन को भी सख्त निर्देश दिए गए है।

आज मंगलवार से इंदौर में प्रशासन पूरे शहर भर के मेडिकल स्टोर और डिपो से सभी प्रकार की कफ सिरप के नमूने को एकत्र करेगा और अभियान शुरु करेगा। इन नमूनों को प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।

अगर किसी भी कफ सिरप में हानिकारक या प्रतिबंधित पदार्थ पाए जाते है तो निर्माता, विक्रेता और दवा लिखने वाले डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सभी ड्रग कंट्रोलर को फील्ड में रहकर विशेष निगरानी के भी निर्देश दिए हैं। कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है।