Indore News : इंदौर पुलिस कमिश्नर की जनसुनवाई में आज एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब करीब एक दर्जन किन्नर समाज के लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। किन्नर समुदाय के सदस्यों ने बताया कि शहर के कुछ किन्नर उनके नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं और विरोध करने पर धमकियां दी जा रही हैं। इस कारण वे काफी समय से परेशान हैं और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाने आए हैं।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि कुछ लोगों ने किन्नर समाज की छवि खराब करने का काम शुरू कर दिया है। वे दुकानदारों और राहगीरों से जबरन पैसे मांगते हैं, जिससे पूरे समुदाय की बदनामी हो रही है। जब असली किन्नर समाज के सदस्य उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं, तो वे धमकाने और मारपीट की कोशिश करते हैं।
किन्नर समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस कमिश्नर से गुजारिश की है कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए, जो समाज का नाम खराब कर रहे हैं और अपराध में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि वे कानून के दायरे में रहकर जीवन यापन करना चाहते हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व उनके अधिकारों और सम्मान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
पुलिस कमिश्नर ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होगा और अवैध वसूली करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस जनसुनवाई में किन्नर समाज की बड़ी संख्या में मौजूदगी ने पुलिस प्रशासन का ध्यान अपनी ओर खींचा और यह मुद्दा अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है।