Indore News : इंदौर में एक बार फिर पोस्टर पॉलिटिक्स ने माहौल गरमा दिया है। इंदौर में कलेक्टर कार्यालय के पास लगे “I Love Pig – Save Animal” लिखे पोस्टर ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इससे कुछ दिन पहले ही “I Love Mohammad” लिखे पोस्टर सामने आए थे, जिसके बाद शहर में चर्चा और राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई थी। अब इस नए पोस्टर के आने के बाद फिर बवाल मचता नजर आ रहा है।
फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये पोस्टर किसने और किस मकसद से लगाए।इस पोस्टरबाजी के लिए इंदौर पुलिस जांच में जुट गई है। प्रशासन ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए हैं, ताकि जिम्मेदारों का पता लगाया जा सके। इस पूरे प्रकरण पर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है।
भाजपा विधायक उषा ठाकुर ने ‘आई लव पिग’ यानी सुअर वाले पोस्टर को लेकर कहा कि “हमारे संविधान ने सभी नागरिकों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी है। कोई किससे प्रेम करे या किस रूप में अपनी भावनाएं व्यक्त करे, यह उसका व्यक्तिगत अधिकार है।” तो वहीं कांग्रेस नेताओं ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसे पोस्टर शहर की शांति और साम्प्रदायिक सौहार्द को भंग करने की साजिश हैं। उन्होंने प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं विश्व हिंदू परिषद के नेता संतोष शर्मा ने कहा कि – “यह व्यक्तिगत आस्था का विषय है। अगर कोई ‘पिग’ यानी सुअर से प्यार का इजहार करता है, तो यह उसकी सोच है, इसमें आपत्ति की कोई बात नहीं।” फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टर लगाने वालों की पहचान में जुटी है।
वहीं शहर में इस घटना को लेकर राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक बहस छिड़ी हुई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह के भड़काऊ बयान से बचने की अपील की है। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर पोस्टर लगाने वाले की तलाश कर रही है।