दिल्ली HC ने शाहरुख खान की रेड चिलीज कंपनी को भेजा समन, IRS अधिकारी समीर वानखेड़े का दिखाया निगेटिव कैरेक्टर

Delhi News : दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार, 8 अक्टूबर को भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी समीर वानखेडे द्वारा दायर की गई मानहानि याचिका पर सुनवाई करते हुए अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रा. लि. को समन जारी किया है।

ये मामला वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से जुड़ा है, जिसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। वानखेडे का आरोप है कि इस सीरीज में उनसे संबंधित कुछ दृश्य और संवाद झूठे, मानहानिकारक और दुर्भावनापूर्ण हैं, जिनसे उनकी और उनके परिवार की प्रतिष्ठा को गंभीर क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि इस कंटेंट ने न केवल उनकी व्यक्तिगत और पेशेवर छवि को नुकसान पहुंचाया, बल्कि जनता के बीच उनके प्रति गलत धारणा भी बनाई।

अदालत ने रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, सीरीज के मेकर्स और संबंधित अन्य पक्षों को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अगली सुनवाई की तारीख जल्द ही निर्धारित की जाएगी।

गौरतलब है कि समीर वानखेडे, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में जोनल डायरेक्टर रह चुके हैं और उन्होंने वर्ष 2021 में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस की जांच का नेतृत्व किया था। इस मामले के बाद वानखेडे और खान परिवार के बीच विवाद चर्चा में रहा था। अब इस वेब सीरीज को लेकर वानखेडे ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।