‘दोनों किडनी फेल हैं, अब तो जाना है’, प्रेमानंद महाराज ने एल्विश यादव को कहा, वीडियो वायरल

इन दिनों प्रेमानंद महाराज के तबीयत नासाज और डायलिसिस के उपचार की खबरें चल रही है। उनके अनुयायियों को भी उनकी सेहत की चिंता हो रही है।  हाल ही में प्रेमानंद महाराज से यूट्यूबर एल्विश यादव की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एल्विश यादव ने प्रेमानंद महाराज की सेहत को लेकर चिंता जताई।

तब उन्हें प्रेमानंद महाराज ने कहा कि – सब की कृपा है, अब स्वास्थ्य तो क्या ठीक होगा। दोनों किडनी फेल है, पर हां भगवान ने ऐसा किया है कि अभी आप से मिल सकते है। दोनो किडनी फेल है,  ठीक क्या होना है, अब तो जाना है, आज नहीं तो कल, अब ठीक होने को कुछ नहीं बचा। प्रेमानंद महाराज की ये वाणी सुनकर आप मौजूद अनुयायी भावुक हो गए।

वहीं इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने एल्विश यादव से ये सवाल किया कि – “क्या वो नामजाप करते है। इस पर एल्विश ने कहा कि नहीं। तब महाराज ने कहा कि करना चाहिए नाम जाप, थोड़ा-थोड़ा करो, लेकिन करो।

इसेक बाद महाराज ने कहा कि पूर्व पावर की वजह से आप उन्नति को प्राप्त कर रहे है, लेकिन वर्तमान पावर कहां है। प्रेमानंद जी ने कहा कि वर्तमान में नाम का पावर है। पावर है भगवान का नाम, राधा नाम, कई ऐसे नौजवान है, जिनका लाखों-करोड़ो लोग अनुसरण करते है, अगर वो शराब की बोतल हाथ में लेकर पीएंगे और दिखाएंगे तो लाखों पिएंगे। अगर वो राधा बोलेंगे तो लाखों लोग राधा बोलेंगे,तो हमको तो बोलना ही चाहिए, भगवान का नाम जपो क्या चला जाएगा,  10 हजार बार राधा नाम जपो”

जिसेक बाद यूट्यूबर एल्विश ने कहा कि – “हा करूंगा।” सोशल मीडिया पर एल्विश यादव और प्रेमानंद महाराज का ये वीडियों ट्रेंड कर रहा है। वहीं प्रेमानंद महाराज ने ये भी संदेश दिया कि – “भगवान चाहें तो मेरे को भी जिंदा करदें, लेकिन मेरी तो आशा नहीं रह गई है, क्योंकि दोनों किडनी फेल हो गई है। प्रेमानंद चला जाएगा लेकिन राधा नाम रहेगा।”

आपको बता दें कि एल्विश यादव इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर है। वो बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आए थे और विनर भी बने थे। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन्स फॉलोइंग है।