‘जिसके पास 2 घंटे नहीं, ऐसा व्यक्ति हमें मंच पर नहीं चाहिए’ CM मोहन यादव पर भड़के संत उत्तम स्वामी

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के प्रसिद्ध सलकनपुर उत्तम सेवा धाम आश्रम में शरद पूर्णिमा पर तीन दिवसीय महोत्सव के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शामिल ना होने पर हंगामा खड़ा हो गया।

इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव की अनुपस्थिति देखकर उत्तम स्वामी महाराज इतने नाराज हो गए कि उन्होंने मंच से ही नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए कहा – “मुख्यमंत्री को वर्चुअल भी नहीं जोड़े, जिसके पास दो घंटे का समय नहीं ऐसा व्यक्ति हमें नहीं चाहिए।” इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। 

गौरतलब है कि ये मामला गरमाने के बाद उत्तम स्वामी महाराज की नारजगी को देखते हुए सीएम मोहन यादव ने तत्काल सार्वजनिक तौर पर अपनी तरफ से प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री फोरन वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े और उन्होंने उत्तम स्वामी महाराज के माफी मांगी। सीएम यादव ने कहा कि – “हम आपके बच्चे है, आप ही हमें आगे बढ़ाते है, मैं माफी मांगता हूं।” सीएम यादव की इस क्षमायाचना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे राजनीतिक और धार्मिक गलियारों में हलचल मची हुई है।

हालाकि एमपी के मुख्यमंत्री अक्सर अपने सादगी भरे अंदाज में जनता का दिल जीतने वाला काम करते ही रहते है। सीएम मोहन यादव ने संत उत्तम स्वामी महाराज से अपनी देरी पर माफी मांगना ये दर्शाता है कि वे संतो का सम्मान करते है और वे काफी जमीन से जुड़े है। 

सीएम मोहन यादव कभी अचानक किसी दौरे पर रहते है तो स्ट्रीट दुकानों से सामान खरीदने के लिए अपना काफीला रोक लेते है, तो कभी अचानक ही वे राजधानी भोपाल में फलों के ठेलो से फल खरीदकर डिजिटल पेमेंट भी करते है। सीएम यादव अक्सर अपनी सादगी से प्रदेशवासियों को चौंका देते है।