Mahanayak Amitabh Bachchan : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन बीते करीब छह दशकों से अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। 82 साल की उम्र में भी उनकी एनर्जी और पर्सनैलिटी फैंस को हैरान कर देती है। आज भी वह इंडस्ट्री में उतने ही सक्रिय हैं और उनकी हर फिल्म रिलीज होते ही थिएटर्स में हाउसफुल बोर्ड लग जाता है।

अब अगले साल के लिए अमिताभ बच्चन एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने की तैयारी कर चुके हैं। वो लगातार तीन बड़ी फिल्मों के सीक्वल में नजर आने वाले हैं, जिनका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है।
1. कल्कि 2898 एडी पार्ट 2
2024 में रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 एडी’ ने सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा। फिल्म में दीपिका पादुकोण और प्रभास भी मुख्य भूमिकाओं में थे। अब इस सुपरहिट फिल्म का अगला हिस्सा, ‘कल्कि 2898 एडी पार्ट 2’, अगले साल रिलीज होने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होगी। हालांकि दीपिका पादुकोण अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होंगी और उनकी जगह कौन लेगा, यह अभी तय नहीं हुआ है।


